ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: कांग्रेस ने अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में सोनिया गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमले को शनिवार को खारिज कर दिया और उनसे पहले अपनी शैक्षणिक योग्यताओं पर सफाई देने की मांग की जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, 'सर्वप्रथम, क्या प्रधानमंत्री अपनी शैक्षणिक योग्यता पर सफाई देंगे, बाकी आक्षेपों पर तब जवाब दिया जाएगा।' उन्होंने कहा- 'यह दावा करते हुए कि ऐसा जान पड़ता है कि प्रधानमंत्री का बड़ा चुनिंदा पैमाना है, उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की बात आती है तो यह स्पष्ट रूप से बदले की भावना और पीछे पड़ जाने जैसा होता है। लेकिन ये सारे मापदंड शिवराज सिंह चौहान और व्यापम पर लागू होते हुए नहीं जान पड़ते हैं। ऐसा नहीं जान पड़ता है कि ये राजस्थान की मुख्यमंत्री और ललित मोदी के साथ संबंध पर लागू होते हैं। ये छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और पीडीएस घोटाले में उस सरकार की संलिप्तता पर लागू होते हुए नहीं जान पड़ते हैं।' उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की पूरी मंशा इशारों, अर्धसत्यों और एकदम झूठों का इस्तेमाल कर संशय का माहौल पैदा करने की कोशिश करना है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विभिन्न भागों में सूखे और पानी की कमी के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों से शनिवार को मिले। उन्होंने कहा कि देश के कुछ भागों में उत्पन्न सूखे की समस्या पर केंद्र, राज्य, स्थानीय निकाय, एनजीओ और नागरिकों सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सूखे के हालात पर समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एस. सिद्धारमैया एवं अन्य अधिकारी शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने कहा कि सूखे के कारण लोगों के समक्ष आ रही समस्याओं का निवारण करने के लिए केन्द्र और राज्यों को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने सूखे से बचाव के लिए मध्य और दीर्घकालिक समाधानों पर ध्यान केन्द्रित करने का भी आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने जल संरक्षण और जलाशयों को दोबारा भरने की योजना बनाने के लिए रिमोट सेंसिंग और उपग्रह से चित्र लेने जैसी प्रौद्योगिकियों का उपयोग करने पर बल दिया। वैज्ञानिक परामर्श के आधार पर फसल की पद्धतियों में बदलाव की आवश्यकता, बूंद और छिड़काव सिंचाई (ड्रिप एंड स्प्रिंकलर इरिगैशन) और जल उपयोग की दक्षता बढ़ाने के लिए फर्टिगेशन और बेहतर जल प्रबंधन के लिए विशेषकर महिलाओं सहित समुदाय की भागीदारी पर जोर दिया गया। प्रधानमंत्री ने शहरी अपशिष्ट जल को उपचारित करके आसपास के इलाकों में खेती बाड़ी में उसका उपयोग करने का भी आह्वान किया।

नई दिल्‍ली: सीबीआई ने आज (शनिवार) भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी के रिश्तेदारों - संजीव, राजीव और संदीप - के साथ वकील गौतम खेतान से तकरीबन आठ घंटे तक पूछताछ की और उनसे उनके वित्त, उनकी फर्में और अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर करार में यूरोपीय बिचौलियों से उनके रिश्ते के बारे में सवाल किए। सूत्रों ने बताया कि पूछताछ आईडीएस ट्यूनिश्यिा के खातों और उसमें प्राप्त धनराशि के इर्दगिर्द केन्द्रित रही। उन्होंने बताया कि खेतान के पास कुछ दस्तावेज कल नहीं थे। आज वह उन्हें ले कर आए थे। सीबीआई ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान खेतान सवालों का जवाब नहीं दे रहे थे और सूचना छिपा रहे थे। एजेंसी सूत्रों ने बताया कि आईडीएस इन्फोटेक के प्रबंध निदेशक प्रताप के अग्रवाल और एयरोमैट्रिक्स इन्फो साल्यूशन्य लिमिटेड के सीईओ प्रवीण बख्शी को भी मामले की जांच के सिलसिले में बुलाया गया है। यह माना जा रहा है कि उनकी कंपनियों को भारत में कथित रिश्वत के धन के लिए उपयोग किया गया है। पूर्व वायुसेना प्रमुख को भी नई पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया गया है।

नई दिल्ली: अगस्तावेस्टलैंड के मुद्दे पर गांधी परिवार के खिलाफ हमला तेज करते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को कहा कि यदि वे दोषी साबित होते हैं तो सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करने में नहीं हिचकेगी क्योंकि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है चाहे वह ‘पहला परिवार हो या अंतिम परिवार।’ उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी उनके इस बयान को लेकर प्रहार किया कि मोदी सरकार में सोनिया गांधी को गिरफ्तार करने का पर्याप्त साहस नहीं है। पर्रिकर ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अलग-थलग जैसा महसूस कर रहे थे क्योंकि उन्हें पिछले दस दिनों से वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले पर ध्यान होने के कारण उन्हें कोई मीडिया प्रचार नहीं मिला है। पर्रिकर ने कहा, ‘मैं महसूस करता हूं कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। अतएव, वह चाहे आखिर परिवार हो या पहला परिवार, मुझे कोई कारण नजर नहीं आता कि किसी के साथ भिन्न बर्ताव किया जाए, बशर्ते कि आपके पास उपयुक्त कानूनी सबूत हो।’ वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या सरकार गांधी परिवार, जिसे भारतीय राजनीति में अक्सर पहला परिवार बताया जाता है, के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। रक्षा मंत्री ने लोकसभा में अपने बयान, जिसमें उन्होंने इस मामले का हश्र बोफोर्स जैसा नहीं होने की उम्मीद जतायी थी, का हवाला देते हुए कहा, ‘हममें इरादा और गंभीरता है और मैं सुनिश्चित करूंगा कि उपयुक्त एवं अच्छी कोशिश हो।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख