नई दिल्ली: सीबीआई ने आज (शनिवार) भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी के रिश्तेदारों - संजीव, राजीव और संदीप - के साथ वकील गौतम खेतान से तकरीबन आठ घंटे तक पूछताछ की और उनसे उनके वित्त, उनकी फर्में और अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर करार में यूरोपीय बिचौलियों से उनके रिश्ते के बारे में सवाल किए। सूत्रों ने बताया कि पूछताछ आईडीएस ट्यूनिश्यिा के खातों और उसमें प्राप्त धनराशि के इर्दगिर्द केन्द्रित रही। उन्होंने बताया कि खेतान के पास कुछ दस्तावेज कल नहीं थे। आज वह उन्हें ले कर आए थे। सीबीआई ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान खेतान सवालों का जवाब नहीं दे रहे थे और सूचना छिपा रहे थे। एजेंसी सूत्रों ने बताया कि आईडीएस इन्फोटेक के प्रबंध निदेशक प्रताप के अग्रवाल और एयरोमैट्रिक्स इन्फो साल्यूशन्य लिमिटेड के सीईओ प्रवीण बख्शी को भी मामले की जांच के सिलसिले में बुलाया गया है। यह माना जा रहा है कि उनकी कंपनियों को भारत में कथित रिश्वत के धन के लिए उपयोग किया गया है। पूर्व वायुसेना प्रमुख को भी नई पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया गया है।
सूत्रों ने बताया कि आज चार आरोपियों से पूछताछ के दौरान कुछ नए तथ्य उभरकर आए, जिसके बाद अग्रवाल, बख्शी और त्यागी को बुलाया गया है। संजीव त्यागी ने यूरोपीय बिचौलिए गुइदो आश्के और कालरे जेरोसा से अपने रिश्ते नहीं छिपाए हैं और कहा है कि वे उन्हें आर्डर दिए जाने से पांच से छह साल पहले से जानते थे। उन्होंने कहा कि उन्हें जो अदायगी मिली हैं वह सभी ऊर्जा क्षेत्र के काम के लिए थीं और सभी उचित बैंकिंग चैनलों से मिली हैं और उनका आयकर अदा किया गया है। संजीव ने कहा कि बिचौलियों से मिली अदायगियां हेलीकाप्टर सौदे के लिए नहीं था बल्कि उर्जा क्षेत्र के काम के लिए थीं।