ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

मुंबई: बालीवुड की तड़क भड़क के अलावा वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो के स्मैश हिट रैप चैम्पियन डांस जैसे रंगारंग परफोर्मेंस के साथ इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें टूर्नामेंट के उदघाटन समारोह का आयोजन किया गया। लगभग सवा दो घंटे चला यह कार्यक्रम पिछले सत्र के उद्घाटन समारोह जितना शानदार नहीं था लेकिन बालीवुड के सितारे यहां नेशनल स्पोटर्स क्लब ऑफ इंडिया के सरदार वल्लभभाई स्टेडियम में लोगों का मनोरंजन करने में सफल रहे। बालीवुड स्टार रणवीर सिंह, अभिनेत्री कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडिज और पंजाबी गायक यो यो हनी सिंह ने यहां रंगारंग उद्घाटन समारोह के दौरान समा बांधा। इस दौरान बीसीसीआई के आलाधिकारी, फे्रंचाइजी टीमों के मालिक, खिलाड़ियों के अलावा सभी आठ फ्रेंचाइजी टीमों का सहायक स्टाफ मौजूद था। दर्शकों ने इस दौरान ब्रावो के चैम्पियंस डांस का खूब लुत्फ उठाया। वेस्टइंडीज की विश्व टी20 चैम्पियन टीम के सदस्य ब्रावो सफेद ब्लेजर और काली पैंट पहनकर आए थे और उनकी प्रस्तुति के दौरान साथी क्रिकेटरों और दर्शकों ने उनकी खूब हौसलाअफजाई की।

मलेशिया: शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने शुक्रवार को यहां मलेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट की महिला एकल स्पर्धा में कड़ी मशक्कत के बाद जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि उनकी हमवतन पीवी सिंधू दबाव में आकर बाहर हो गईं। दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी साइना ने अपने अपार अनुभव का फायदा उठाया और एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए साढ़े पांच लाख डॉलर की ईनामी राशि के टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की पोर्नटिप बुरनाप्रसर्तसुक को 58 मिनट तक चले मुकाबले में 19-21, 21-14, 21-14 से पराजित किया। इससे पहले साइना पोर्नटिप को अंतिम आठ में सात बार शिकस्त दे चुकी हैं। अब ओलंपिक कांस्य पदकधारी भारतीय खिलाड़ी का सामना कल ताई जु यिंग से होगा। इस चीनी ताइपे खिलाड़ी के खिलाफ साइना का रिकॉर्ड 5-8 का है। यह चीनी ताइपे की खिलाड़ी पिछले महीने की ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप समेत पिछली पांच भिड़ंत में साइना को हरा चुकी है।

चार्ल्सटन: विश्व की पूर्व सर्वोच्च वरीयता प्राप्त अमेरिकी टेनिस स्टार वीनस विलियम्स यहां जारी चार्ल्सटन टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार गईं। वीनस को कजाकिस्तान की यूलिया पुतिन्तसेवा से 6-7 (5), 6-2, 4-6 से हार मिली। तीसरे सेट में वीनस ने 2-1 की बढ़त बना ली थी लेकिन 21 साल की पुतिन्तसोवा इस 35 वर्षीया दिग्गज पर भारी पड़ीं और बड़ी आसानी से सेट अपने नाम किया। एक अन्य प्री-क्वार्टर मैच में स्लोवाकिया की क्रिस्टीना कुचोवा को हराकर मौजूदा चैम्पियन एंगलिक केरबर अंतिम-8 दौर में पहुंच गई हैं। केरबर ने यह मैच सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराया। केरबर अब क्वार्टर फाइनल में इरिना केमिला बेगू का सामना करेंगी जबकि पुतिन्तसोवा का सामना पांचवीं वरीय सारा इरानी से होगा।

हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद के हरफनमौला युवराज सिंह इंडियन प्रीमियर लीग में पहले दो सप्ताह नहीं खेल सकेंगे चूंकि वह अभी तक टी20 विश्व कप के दौरान लगी चोट से उबर नहीं सके हैं । सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टाम मूडी ने कहा ,‘ युवराज दो सप्ताह तक नहीं खेल सकेगा । हमें नहीं पता कि उसकी चोट कब तक ठीक होगी ।’ उन्होंने कहा ,‘ युवराज सिंह जैसा खिलाड़ी किसी भी टीम के लिये काफी अहम है । वह बल्ले से ही मैच विनर नहीं है बल्कि बीच के ओवरों में उपयोगी गेंदबाज भी है । नीलामी के समय ही हमें पता था कि हमें अपना मध्यक्रम मजबूत बनाना है । इसीलिये हमने युवराज और दीपक हुड्डा को चुना था ।’ युवराज को आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप में करो या मरो के मैच में बल्लेबाजी के दौरान चोट लगी थी ।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख