ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: वर्ल्ड टी-20 के धमाकेदार आयोजन के बाद भारत में 9 अप्रैल से आईपीएल-9 की शुरुआत के साथ ही एक बार फिर क्रिकेट का रोमांच चरम पर होगा। इस बार दर्शकों को लिए खास बात यह है कि उन्हें थर्ड अंपायर बनने का मौका मिलेगा। इससे पहले 8 अप्रैल को इसकी ओपनिंन सेरेमनी का आयोजन होगा, जिसमें ग्लैमर का जबर्दस्त तड़का होगा। इसमें बॉलीवुड के कई सितारे और अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार परफॉर्म करते दिखेंगे। इस समारोह का आयोजन मुबंई के वर्ली में होगा। इसका प्रसारण सोनी मैक्स और सोनी सिक्स पर शाम 7.30 से किया जाएगा। पढ़िए फैन्स कैसे बन सकेंगे थर्ड अंपायर और कौन-से सितारे रहेंगे आकर्षण का केंद्र - आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने जानकारी दी है कि आईपीएल मैच के दौरान फैन्स भी थर्ड अंपायर बन सकेंगे। दरअसल इसके तहत स्टेडियम में मौजूद फैन्स के पास भी थर्ड अंपायर को रेफर किए गए फैसले पर अपनी राय देने का मौका होगा। आईपीएल के चेयरमैन शुक्ला ने कहा, "स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को एक प्लेकार्ड दिया जाएगा, जिस पर आउट या नॉटआउट लिखा होगा। कैमरे पर फैन्स की राय को दिखाया जाएगा, लेकिन इस मामले में थर्ड अंपायर के फैसले को ही अंतिम माना जाएगा।"

दर्शकों की राय का थर्ड अंपायर के फैसले पर कोई असर नहीं पड़ेगा और वह टीवी पर रीप्ले देखकर ही अपना फैसला करेगा। अमेरिकी गायक क्रिस ब्राउन इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें सत्र के उद्घाटन समारोह में भारत में पहली बार परफॉर्म करेंगे। उनके साथ अमेरिकी बैंड मेजर लेजर, इंग्लिश रैपर फ्यूज ओडीजी और जमैका अमेरिका मूल के रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट नेलाह थोरबोर्न भी मंच पर नजर आएंगे। ब्राउन ने एक बयान में कहा, ‘‘हम पहली बार भारत में होने वाले अपनी परफार्मेंस को लेकर काफी उत्साहित हैं। उम्मीद है कि यह काफी मनोरंजक होगा।’’ कार्यक्रम में बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडिस, कैटरीना कैफ और योयो हनी सिंह भी आकर्षण का केंद्र होंगे। इस बारे में रणवीर ने कहा, ‘‘मैं अपनी परफार्मेंस दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों को समर्पित करता हूं।’’ इस सीजन का पहला मुकाबला 9 अप्रैल को मुंबई इंडियन्स और नई टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच मुंबई में ही खेला जाएगा। इस बार आईपीएल में राइजिंग पुणे नई टीम है, जिसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। दूसरा मुकाबला 10 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच होगा। धोनी की टीम के अलावा दूसरी नई टीम गुजरात लॉयन्स अपना पहला मैच 11 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलेगी। 12 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। इस बार आईपीएल में कुल 56 लीग मैच होंगे। इसके बाद प्ले ऑफ का दौर शुरू होगा, जो 24, 25 और 27 मई को खेला जाएगा। फाइनल मुंबई में 29 मई को खेला जाएगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख