ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: हैदराबादी टेनिस स्टार सायना नेहवाल और पीवी सिंधु ने मलेशिया ओपन सुपर सीरीज़ के क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली है। सायना ने दक्षिण कोरिया की 13वीं वर्ल्ड रैंकिंग वाली बाइ यिऑन जू को सीधे गेम में 21-10, 21-16 से हराया। क्वार्टर फ़ाइनल में साइना की टक्कर 22वीं वर्ल्ड रैंकिंग वाली थाइलैंड की पॉर्नटिप बुरानाप्रासेरत्सुक से होगी। सायना की वर्ल्ड रैंकिंग दो पायदान नीचे खिसककर 8 पर पहुंच गई है। वे पिछले हफ़्ते दिल्ली में हुई सुपर सीरीज़ में ओलिंपिक चैंपियन ली ज़ुएरेई से सेमीफ़ाइनल में हार गई थीं जिसका ख़ामियाज़ा उन्हें रैंकिंग टेबल में भुगतना पड़ा। इससे पहले दसवीं वर्ल्ड रैंकिंग वाली पीवी सिंधु ने भी दक्षिण कोरिया की ही सुंग जी ह्यून को 21-16, 21-17 से हरा कर क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंच गईं। सिंधु को रैंकिंग टेबल में एक पायदान का फ़ायदा हुआ है और 11वें से 10वें नंबर पर पहुंची हैं। क्वार्टर फ़ाइनल में सिंधु की टक्कर थाइलैंड की वर्ल्ड नंबर 4 रैटचेनॉक इंटेनॉन से होगी। रैटचेनॉक ने पिछले हफ़्ते ओलिंपिक चैंपियन ली जुएरेई को हराकर इंडिया ओपन सुपर सीरीज़ का ख़िताब जीता।

इस प्रतियोगिता के पुरुष सिंगल्स वर्ग में भारतीय चुनौती पहले ही ख़त्म हो गई है. ताज़ा वर्ल्ड रैंकिंग में भारतीय पुरुषों में सबसे ऊपर हैदराबाद के किदांबी श्रीकांत 14 वें नंबर पर हैं जो 4 पायदान नीचे ख़िसके हैं। आज ही जारी हुई ताज़ा रैंकिंग में पी कश्यप 18वें, एचएस प्रणॉय 22वें और अजय जयराम 24वें नंबर पर हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख