ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान से खिसक गई जबकि वनडे रैंकिंग में चौथे स्थान पर पिछड़ गई है । भारत अब टी20 रैंकिंग में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर है । वनडे रैंकिंग में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड पहले दो स्थानों पर है । पिछले साल मेलबर्न में पांचवां विश्व कप जीतने वाली आस्ट्रेलियाई टीम के 124 अंक है । वह न्यूजीलैंड से 11 अंक आगे है । दक्षिण अफ्रीका तीसरे स्थान पर आ गया है जबकि वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को नीचे धकेलकर शीर्ष आठ में जगह बनाई । इंग्लैंड दो पायदान चढकर छठे स्थान पर है जबकि बांग्लादेश सातवीं पायदान पर है । वेस्टइंडीज आठवें स्थान पर है और अफगानिस्तान दो पायदान चढकर 10वें स्थान पर पहुंच गया है । मेजबान इंग्लैंड और अगले साल सितंबर में वनडे रैंकिंग में सात सर्वोच्च टीमों को क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश मिलेगा जबकि निचले स्थान पर काबिज चार टीमें आईसीसी क्रिकेट विश्व लीग की शीर्ष टीमों के साथ विश्व कप क्वालीफायर 2018 खेलेंगी जिससे दो बाकी टीमें चुनी जायेंगी ।

मालरे: भारतीय महिला हाकी टीम को पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में ब्रिटेन ने 2 . 0 से हरा दिया। आक्रामक अंदाज में शुरू हुए मैच में भारत को सातवें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन अनुराधा रिबाउंड पर गोल नहीं कर सकी। पहले क्वार्टर में भारतीय टीम दबाव बनाने की कोशिश करती रही। वंदना का डिफ्लैक्शन पर शाट विरोधी गोल में भी गया लेकिन रैफरी ने इसे अमान्य करार दिया। दूसरे क्वार्टर में रितु ने भारत को लगभग बढत दिला दी थी लेकिन ब्रिटिश गोलकीपर ने शाट बचा लिया। तीसरे क्वार्टर में मेजबान टीम को 38वें मिनट में एली रायर ने जीत दिलाई । चौथे क्वार्टर में रायर ने पेनल्टी कार्नर पर एक और गोल करके टीम को जीत दिलाई। भारत को दूसरा मैच पांच मई को खेलना है ।

बेंगलुरु: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर पर आईपीएल में आरसीबी पर मिली जीत के दौरान मैदानी उपकरण को ठोकर मारने के लिये मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। जबकि, विरोधी कप्तान विराट कोहली को धीमी ओवरगति के लिये 24 लाख रुपये जुर्माना भरना पड़ा। कोहली अभी तक 36 लाख रुपये जुर्माना भर चुके हैं । उन्हें धीमी ओवरगति के एक अन्य अपराध के लिये भी 12 लाख रुपये जुर्माना भरना पड़ा था । आईपीएल की विज्ञप्ति के अनुसार ,‘कोलकाता नाइट राइडर्स के गौतम गंभीर को आरसीबी के खिलाफ कल शाम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना भरना पड़ेगा।’ इसमें कहा गया ,‘गंभीर ने क्रिकेट उपकरण या कपड़े, मैदान उपकरण या फिटिंग्स को नुकसान पहुंचाने संबंधी लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है । इसके लिये मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य है।’ टीवी रिप्ले में गंभीर को डगआउट में आक्रामक अंदाज में एक कुर्सी पर लात मारते दिखाया गया जब सूर्यकुमार यादव ने चौका लगाकर केकेआर को जीत दिलाई थी ।

कोलकाता: कप्तान गौतम गंभीर और रोबिन उथप्पा की शतकीय साझेदारी और बाद में आंद्रे रसेल की उम्दा गेंदबाजी से कोलकाता नाइटराइडर्स ने आज यहां किंग्स इलेवन पंजाब पर सात रन से जीत दर्ज की आईपीएल नौ की अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। गंभीर (45 गेंदों पर 54 रन) और उथप्पा (49 गेंदों पर 70 रन) ने पहले विकेट के लिए 13.3 ओवर में 101 रन की साझेदारी की लेकिन पिच धीमी थी और किंग्स इलेवन ने पावरप्ले की तरह डेथ ओवरों में भी अच्छी गेंदबाजी करके केकेआर को तीन विकेट पर 164 रन ही बनाने दिए। किंग्स इलेवन ने आखिरी पांच ओवरों में केवल 33 रन दिए जबकि यूसुफ पठान (नाबाद 19) और आंद्रे रसेल (16) जैसे धुरंधर बल्लेबाज क्रीज पर थे। रसेल ने हालांकि गेंदबाजी में कमाल दिखाया जिससे किंग्स इलेवन ने शुरू में ही तीन विकेट गंवा दिये। इससे उसके लिये लक्ष्य तक पहुंचना मुश्किल हो गया। ग्लेन मैक्सवेल ने 42 गेंदों पर 68 रन की तेजतर्रार पारी खेली लेकिन अन्य बल्लेबाज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाये। अक्षर पटेल ने आखिर में सात गेंदों पर 21 रन बनाए लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हो पाया। रसेल ने चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट लिए। केकेआर की यह नौ मैच में छठी जीत है जिससे उसके 12 अंक हो गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख