ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

मुंबई: बॉलीवुड स्टार सलमान खान को इसी साल अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक गेम्स में भारत का गुडविल एंबैसडर बनाए जाने के बाद विवाद का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। इसके विरोध में बोलने वालों में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके गौतम गंभीर भी शामिल हो गए हैं। गंभीर ने सोमवार को कहा कि ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले अभिनव बिंद्रा इस पद के लिए उपयुक्त व्यक्ति थे। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि देश में खिलाडिय़ों की कोई कमी नहीं है। कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने देश के लिए और ओलंपिक खेलों में काफी कुछ किया है। मुझे अच्छा लगता अगर अभिनव बिंद्रा जैसा कोई होता जो गुडविल एंबैसडर बनाया जाता। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि खिलाड़ियों को लोक प्रसिद्धि की जरूरत नहीं होती, वह अपने देश के लिए काम करता है। इस तरह की चीज खिलाड़ी को सही मायने में उत्साह नहीं देती। बिंद्रा पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने ओलम्पिक में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने कहा, वह इसके लिए सबसे उपयुक्त चुनाव होते। मैंने किसी को यह कहते हुए सुना था कि खिलाड़ियों को लोक-प्रसिद्धि की जरूरत होती है। मेरा मानना इससे अलग है। खिलाड़ी को बॉलीवुड या किसी फिल्म की जरूरत नहीं होती।

इंडियन ओलम्पिक संघ (आईओए) ने शनिवार को सलमान खान को ओलंपिक में भारत का गुडविल एंबैसडर नियुक्त किया है। आईओए के इस कदम पर कई नामी खिलाडिय़ों ने अपनी नारजगी दर्ज कराई है। इन खिलाडिय़ों में 2012 लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक हासिल करने वाले योगेश्वर दत्त भी शामिल हैं। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के माध्यम से इस मामले पर अपनी नाखुशी जाहिर की है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख