ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

कराची: ब्रिटेन उच्चायोग द्वारा पाकिस्तान के आठ पूर्व ओलंपिक और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को वीजा नहीं दिये जाने के कारण इंग्लैंड में भारत और पाकिस्तान की वेटरन टीमों के बीच प्रस्तावित हॉकी श्रृंखला को स्थगित कर दिया गया है। दोनों देशों के बीच 13, 14 और 15 मई को तीन मैच खेले जाने थे। दोनों परस्पर प्रतिद्वंद्वियों के बीच खेली जाने वाली श्रृंखला की मेजबानी बर्कशायर हॉकी क्लब को करनी थी।

कानपुर: ग्रीन पार्क में 19 और 21 मई को होने वाले आईपीएल मैच के लिये उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने उत्तर प्रदेश सरकार के खेल विभाग को प्रति मैच 25 लाख रूपये के हिसाब से कुल 50 लाख रूपये की फीस जमा कर रहा है । मैच की तैयारियां लगभग पूरी हो गयी है, आईपीएल की दीवानगी का आलम यह है कि कल से बुक माय शो से टिकट बिकने शुरू हुए है और आज 24 घंटे के अंदर ही अधिकतर टिकट आनलाइन बुक हो चुके है । यूपीसीए ने उत्तर प्रदेश के साथ अपने समझौते के तहत एक अगस्त 2015 से यूपीसीए ग्रीन पार्क की फीस प्रदेश सरकार को दे रहा है । जिसके तहत एक दिवसीय मैच के लिये 10 लाख रूपये, टी 20 के लिये 15 लाख रूपये प्रति मैच तथा आईपीएल के लिये 25 लाख रूपये प्रति मैच उत्तर यूपीसीए को प्रदेश सरकार को देना है । इसके अलावा लीज का प्रतिवर्ष एक करोड़ रूपये भी यूपीसीए को उत्तर प्रदेश सरकार को देना है । कैबिनेट मीटिंग में पिछले साल अप्रैल 2015 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ग्रीन पार्क को 30 साल के लिये यूपीसीए को लीज पर देने का फैसला किया था।

मैड्रिड: राफेल नडाल और गत चैम्पियन एंडी मर्रे ने मैड्रिड मास्टर्स के सेमीफाइनल में जगह बनायी, जहां इनकी भिड़ंत एक दूसरे से होगी। नडाल ने जोआओ सौसा पर 6.0, 4.6, 6.3 से जीत दर्ज की जबकि र्मे ने आठवें वरीय थामस बर्डिच को 6.3, 6.2 से शिकस्त दी।दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने भी 11वें वरीय मिलोस राओनिच पर 6.3, 6.4 की जीत से सेमीफाइनल में आसानी से प्रवेश किया। महिलाओं के मैड्रिड ओपन में दुनिया की सातवें नंबर की सिमोना हालेप सत्र के पहले फाइनल में पहुंची। उन्होंने आस्ट्रेलिया की सैम स्टोसुर को 6.2, 6.0 से शिकस्त दी।हालेप का सामना डोमिनिका सिबुलकोवा से होगा, जिन्होंने अमेरिकी क्वालीफायर लोईसा चिरिको को 6.1, 6.1 से पराजित किया।

हैदराबाद: मुस्तफिजुर रहमान और भुवनेश्वर कुमार की धारदार गेंदबाजी के बाद शिखर धवन की जुझारू पारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आज (शुक्रवार) यहां गुजरात लायंस को कम स्कोर वाले मैच में पांच विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स ने मुस्तफिजुर (17 रन पर दो विकेट) और भुवनेश्वर (28 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से लायंस को 6 विकेट पर 126 रन के स्कोर पर रोकने के बाद धवन (नाबाद 47) की पारी की मदद से 19 ओवर में 5 विकेट पर 129 रन बनाकर जीत दर्ज की। धवन ने 40 गेंद की अपनी पारी में छह चौके मारे। लायंस की ओर से धवल कुलकर्णी ने 17 रन देकर दो विकेट जबकि ड्वेन ब्रावो ने 14 रन देकर दो विकेट चटकाए लेकिन टीम को लगातार तीसरी हार से नहीं बचा पाए। इससे पहले सनराइजर्स की तरफ से आशीष नेहरा (चार ओवर में 23 रन) ने किफायती गेंदबाजी करके लायंस को दबाव में रखा जबकि बरिंदर सरन (21 रन पर एक विकेट) और मोइजेस हेनरिक्स (24 रन पर एक विकेट) ने भी एक एक विकेट चटकाया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख