बेंगलुरु: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर पर आईपीएल में आरसीबी पर मिली जीत के दौरान मैदानी उपकरण को ठोकर मारने के लिये मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। जबकि, विरोधी कप्तान विराट कोहली को धीमी ओवरगति के लिये 24 लाख रुपये जुर्माना भरना पड़ा। कोहली अभी तक 36 लाख रुपये जुर्माना भर चुके हैं । उन्हें धीमी ओवरगति के एक अन्य अपराध के लिये भी 12 लाख रुपये जुर्माना भरना पड़ा था । आईपीएल की विज्ञप्ति के अनुसार ,‘कोलकाता नाइट राइडर्स के गौतम गंभीर को आरसीबी के खिलाफ कल शाम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना भरना पड़ेगा।’ इसमें कहा गया ,‘गंभीर ने क्रिकेट उपकरण या कपड़े, मैदान उपकरण या फिटिंग्स को नुकसान पहुंचाने संबंधी लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है । इसके लिये मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य है।’ टीवी रिप्ले में गंभीर को डगआउट में आक्रामक अंदाज में एक कुर्सी पर लात मारते दिखाया गया जब सूर्यकुमार यादव ने चौका लगाकर केकेआर को जीत दिलाई थी ।
कोहली के बारे में कहा गया ,‘ कोहली को धीमी ओवरगति के कारण जुर्माना भरना होगा । यह इस सत्र में उनका दूसरा अपराध है । कोहली पर 24 लाख रूपये और टीम के बाकी सदस्यों पर छह छह लाख या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है ।’