कानपुर: ग्रीन पार्क में 19 और 21 मई को होने वाले आईपीएल मैच के लिये उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने उत्तर प्रदेश सरकार के खेल विभाग को प्रति मैच 25 लाख रूपये के हिसाब से कुल 50 लाख रूपये की फीस जमा कर रहा है । मैच की तैयारियां लगभग पूरी हो गयी है, आईपीएल की दीवानगी का आलम यह है कि कल से बुक माय शो से टिकट बिकने शुरू हुए है और आज 24 घंटे के अंदर ही अधिकतर टिकट आनलाइन बुक हो चुके है । यूपीसीए ने उत्तर प्रदेश के साथ अपने समझौते के तहत एक अगस्त 2015 से यूपीसीए ग्रीन पार्क की फीस प्रदेश सरकार को दे रहा है । जिसके तहत एक दिवसीय मैच के लिये 10 लाख रूपये, टी 20 के लिये 15 लाख रूपये प्रति मैच तथा आईपीएल के लिये 25 लाख रूपये प्रति मैच उत्तर यूपीसीए को प्रदेश सरकार को देना है । इसके अलावा लीज का प्रतिवर्ष एक करोड़ रूपये भी यूपीसीए को उत्तर प्रदेश सरकार को देना है । कैबिनेट मीटिंग में पिछले साल अप्रैल 2015 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ग्रीन पार्क को 30 साल के लिये यूपीसीए को लीज पर देने का फैसला किया था।
करार के तहत यूपीसीए प्रत्येक वर्ष प्रदेश सरकार को एक करोड़ रूपया देगा और कोई भी अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय या टेस्ट मैच होने पर 15 लाख रूपये अलग से प्रति मैच देगा तथा आईपीएल के लिये अलग से पैसा देगा । स्टेडियम के मैदान का रखरखाव यूपीसीए के जिम्मे होगा जबकि स्टेडियम की बिल्डिंग का निर्माण कार्य और रखरखाव का जिम्मा उत्तर प्रदेश सरकार का होगा।