कोलकाता: प्रवीण कुमार की प्रभावी गेंदबाजी के बाद दिनेश कार्तिक के अर्धशतक से गुजरात लायंस इंडियन प्रीमियर लीग मैच में रविवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हराकर लगातार तीन हार के क्रम को तोड़कर अंक तालिका में फिर शीर्ष पर पहुंच गया। प्रवीण कुमार (19 रन पर दो विकेट) की कहर बरपाती गेंदों के सामने केकेआर ने छठे ओवर में 24 रन तक चार विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद साकिब अल हसन (नाबाद 66) और यूसुफ पठान (नाबाद 63) ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 134 रन की रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर चार विकेट पर 158 रन तक पहुंचाया। इन दोनों की पारियों की बदौलत टीम अंतिम 11 ओवर में 115 रन बनाने में सफल रही। साकिब ने 49 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के मारे जबकि पठान की 41 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का शामिल रहा। लायंस ने इसके जवाब में दिनेश कार्तिक (51) की अगुआई में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से 12 गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 164 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। आरोन फिंच ने अंत में सिर्फ 10 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 29 रन की पारी खेली।
कार्तिक ने 29 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का मारा। इस जीत से गुजरात की टीम 11 मैचों में सातवीं जीत से 14 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। केकेआर के 10 मैचों में छह जीत से 12 अंक हैं। लक्ष्य का पीछा करने उतरे लायंस के लिए ड्वेन स्मिथ (27) और ब्रैंडन मैक्कलम (29) ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। मैक्कलम ने मोर्ने मोर्कल पर चौके से खाता खोला जबकि स्मिथ ने भी इस तेज गेंदबाज पर चौका मारा। स्मिथ ने साकिब पर दो चौके मारे और फिर उनके अगले ओवर में छक्का भी जड़ा लेकिन इसके बाद बायें हाथ के इस स्पिनर की सीधी गेंद को चूक कर बोल्ड हो गए।