ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

मैड्रिड: ब्रिटेन के एंडी मर्रे ने रफाल नडाल को मैड्रिड ओपन के सेमीफाइनल में हराकर खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया। वर्ल्ड नंबर 5 टेनिस खिलाड़ी नडाल को सेमीफाइनल में 7-5, 6-4 से हार मिली तो मर्रे ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई। नडाल के लिए यह 13 लगातार जीत के बाद पहली हार है। मैच के शुरुआत से ही डिफेंडिंग चैंपियन मर्रे ने 9 बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन नडाल की चुनौतियों का डटकर मुकाबला किया और दो घंटे और 11 मिनट तक चले मैच को जीत लिया। नडाल पिछले एक महीने से शानदार फ़ॉर्म में चल रहे थे। 29 साल के नडाल ने मोंटे कार्लो और बार्सिलोना ओपन पिछले महीने जीता है। 28 साल के खिलाड़ी मर्रे का रविवार को होने वाले फाइनल में मुकाबला केई निशिकोरी और नोवाक जोकोविच के बीच होने वाले विजेता से होगा। मर्रे अगर मैड्रिड ओपन जीतते हैं तो वे वर्ल्ड टेनिस रैंकिंग में नंबर 2 पर बरकरार रहेंगे नहीं तो रॉजर फेडरर नंबर 2 पर कब्जा कर लेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख