बेंगलूरु: शानदार फार्म में चल रहे कप्तान विराट कोहली के नाबाद शतक की मदद से रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने आज (शनिवार) आईपीएल के मैच में महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली राइजिंग पुणे सुपरजाइंटस को सात विकेट से हरा दिया। पुणे ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर अजिंक्य रहाणे और सौरभ तिवारी के अर्धशतकों की मदद से छह विकेट पर 191 रन बनाए। जवाब में बेंगलूर ने 19.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 195 रन बनाए। कोहली ने आईपीएल के मौजूदा सत्र में दूसरा शतक जड़ते हुए 59 गेंद में नाबाद 108 रन बनाये जिसमें आठ चौके और सात छक्के शामिल थे। इस जीत के बावजूद बेंगलूर आठ मैचों में तीन जीत और पांच हार के बाद सिर्फ छह अंक लेकर सातवें स्थान पर है। वहीं पुणे के 10 मैचों में छह ही अंक है लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर वह छठे स्थान पर है। मजबूत लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलूर की शुरुआत बेहतरीन रही। कोहली और लोकेश राहुल ने पहले विकेट के लिए 66 गेंद में 94 रन जोड़े। राहुल को एडम जाम्पा ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर जार्ज बेली के हाथों लपकवाया। उसने 35 गेंद में एक चौके और दो छक्के की मदद से 38 रन बनाए। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर एबी डिविलियर्स (1) भी तिसारा परेरा को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। शेन वाटसन ने कोहली का बखूबी साथ निभाते हुए सिर्फ 13 गेंद में 36 रन बनाए जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे।
इसके बाद कोहली ने ट्रेविस हेड के साथ टीम को जीत तक पहुंचाया। टी20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे कोहली ने आईपीएल के नौवे सत्र में आठ मैचों में 90.16 की औसत से 541 रन जोड़ लिये हैं जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल है। आरेंज कैपधारी कोहली के बाद सर्वाधिक रन रहाणे (10 मैचों में 417 रन) के नाम हैं। पुणे के बल्लेबाजों ने अपने काम को आज बखूबी अंजाम दिया लेकिन गेंदबाज कोहली के सामने टिक नहीं सके। अनुभवी रजत भाटिया ने चार ओवर में 45 रन दे डाले जबकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिली। वहीं परेरा ने तीन ओवर में 40 रन दिए। जाम्पा ने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट चटकाए। धौनी ने आर अश्विन से सिर्फ एक ओवर कराया जो हैरानी भरा फैसला था जबकि अश्विन ने उस ओवर में सिर्फ सात रन दिए थे। इससे पहले रहाणे के 48 गेंद में 74 रन और सौरभ तिवारी के अर्धशतक की मदद से राइजिंग पुणे सुपरजाइंटस ने छह विकेट पर 191 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई पुणे टीम ने उस्मान ख्वाजा का विकेट तीसरे ही ओवर में गंवा दिया जब स्कोर बोर्ड पर 26 रन टंगे थे। ख्वाजा 16 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद रहाणे और तिवारी ने 106 रन की साझेदारी करके स्कोर आगे बढ़ाया। रहाणे ने 48 गेंद में आठ चौकों और दो छक्कों के साथ 74 रन जोड़े जबकि तिवारी ने सिर्फ 39 गेंद में 52 रन बनाये जिसमें नौ चौके शामिल थे। इस साझेदारी को स्पिनर युजवेंद्र चहल ने तोड़ा जब उसे आगे बढ़कर खेलने के प्रयास में तिवारी चूके और केएल राहुल ने कुशल स्टम्पिंग का नमूना पेश किया। उस समय पुणे का स्कोर 14 ओवर में 132 रन था। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी एक बार फिर नाकाम रहे और सिर्फ नौ रन बनाकर वाटसन का पहला शिकार बने। उनका कैच परवेज रसूल ने लपका। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जार्ज बेली खाता भी नहीं खोल सके और वाटसन की गेंद पर राहुल को कैच दे बैठे। वाटसन ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट लिए।