ताज़ा खबरें
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

पेरिस: भारतीय दिग्गज रोहन बोपन्ना ने पेरिस ओलंपिक में पुरुष युगल टेनिस के पहले दौर में हारने के बाद संन्यास की घोषणा कर दी। रविवार को खेले गए मुकाबले में उन्हें फ्रांस की गेल मोनफिल्स और एडौर्ड रोजर वेसलिन की जोड़ी ने 5-7, 6-2 हरा दिया। इसी के साथ भारतीय जोड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

'यह मेरा आखिरी इवेंट था'

इस मैच में हार के बाद बोपन्ना ने संन्यास की घोषणा की। उन्होंने कहा, "यह निश्चित रूप से देश के लिए मेरा आखिरी इवेंट होगा। मैं पूरी तरह से समझता हूं कि मैं कहां हूं और अब, जब तक यह चलता रहेगा, मैं टेनिस सर्किट का आनंद लेता रहूंगा। मैं जहां हूं, उसके लिए यह पहले से ही एक बड़ा बोनस है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दो दशकों तक भारत का प्रतिनिधित्व करूंगा। 2002 से अपने पदार्पण से और 22 साल बाद भी भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलना। मुझे इस पर बेहद गर्व है।"

बोपन्ना और बालाजी की हार के साथ ही टेनिस में 1996 के बाद भारत के लिए ओलंपिक पदक का सूखा बरकरार रहा।

पेरिस: पेरिस ओलंपिक में खाता खुलने के बाद भारत निशानेबाजी में सोमवार को दूसरे पदक से मामूली अंतर से चूक गया। अर्जुन बाबुता चौथे स्थान पर रहे। हालांकि, मनु भाकर और सरबजोत सिंह कांस्य के लिए खेलेंगे। वैश्विक टूर्नामेंट के तीसरे दिन भारत को तीरंदाजी में फिर नाकामी हाथ लगी जबकि हॉकी टीम हार से बाल बाल बची।

सोमवार को मनु भाकर ने दूसरे पदक की ओर कदम बढ़ाते हुए सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के कांस्य पदक के मुकाबले के लिए क्वालिफाई कर लिया। हालांकि, अर्जुन बाबुता 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक से मामूली अंतर से चूक गए। वहीं, रमिता जिंदल महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल में सातवें स्थान पर रही।

मनु ने रविवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था और ओलंपिक पदक जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनीं। मनु और सरबजोत ने मिश्रित टीम स्पर्धा में 580 स्कोर करके पदक के दौर में प्रवेश किया जहां उनका सामना मंगलवार को कोरिया के ओह यि जिन और ली वोन्हो से होगा।

पल्लेकल: भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में रविवार को भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन के साथ सात विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा।

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। श्रीलंका ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 161 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को बारिश की दखलंदाजी का सामना करना पड़ा। पहले ओवर की सिर्फ तीनों गेंदों पर ही मैच रोक दिया गया। उस दौरान भारत का स्कोर 6/0 था और जायसवाल-सैमसन क्रीज पर मौजूद थे। बारिश रुकने के बाद अंपायर्स ने ओवर्स में कटौती और भारतीय टीम को नया लक्ष्य 78 रनों का मिला जो उन्हें आठ ओवरों के भीतर हासिल करना था। टीम इंडिया ने 6.3 ओवर में तीन विकेट पर 81 रन बनाए और यह मैच सात विकेट से अपने नाम कर लिया।

दांबुला: श्रीलंका ने भारत को महिला एशिया कप 2024 के फाइनल मैच में रविवार को आठ विकेट से हरा दिया। इसी के साथ चामरी अटापट्टू की टीम ने महिला एशिया कप भी जीत लिया। मेजबान टीम ने पहली बार यह खिताब जीता है।

दांबुला के रणगिरि दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में छह विकेट पर 165 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 18.4 ओवर में दो विकेट पर 167 रन बनाए और मैच जीत लिया। भारत रिकॉर्ड आठवीं बार फाइनल खेलने के लिए उतरा था। हालांकि, गत विजेता खिताब का बचाव करने में असफल रही।

भारत ने श्रीलंका को दिया 166 रनों का लक्ष्य

भारतीय महिला टीम ने स्मृति मंधाना के शानदार अर्धशतक की बदौलत महिला एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका के सामने 20 ओवर में छह विकेट पर 165 रन बनाए। भारत के लिए स्मृति ने 47 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 60 रन बनाए, लेकिन अन्य भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख