ताज़ा खबरें
बंगाल में अल्पसंख्यकों और उनकी संपत्ति की करूंगी रक्षा: सीएम ममता
वक्फ विधेयक, धर्म की स्वतंत्रता और संविधान विरोधी कदम: राहुल गांधी
अमेरिका ने 26% टैरिफ लगा दिया, लेकिन संसद में चर्चा नहीं हुई: खड़गे
राम रहीम को फिर मिली फरलो, इस बार 21 दिन सलाखों से रहेगा बाहर
भारत समेत कई देशों पर ट्रंप का नया टैरिफ लागू, चीन पर 104% शुल्क

राजकोट: भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को तीसरे वनडे में 304 रन से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। भारत ने इस सीरीज में 3-0 से आयरलैंड का सूपड़ा साफ कर दिया। इससे पहले टीम इंडिया ने दूसरा वनडे 116 रन और पहला मुकाबला छह विकेट से जीता था। बुधवार को खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रतिका रावल (154) और स्मृति मंधाना (135) की दमदार पारियों की बदौलत 50 ओवर में पांच विकेट पर 435 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड की टीम 31.4 ओवर में 131 रन ऑलआउट हो गई।

आयरलैंड का 3-0 से साफ किया सूपड़ा

आयरलैंड को भारत ने 304 रन से हराकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। महिला वनडे में यह भारतीय टीम की रनो के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने पोचेफ्स्ट्रूम में आयरलैंड को 249 रन से हराया था। यह मुकाबला 2017 में खेला गया था। भारत ने इस सीरीज में 3-0 से आयरलैंड का सूपड़ा साफ कर दिया।

मुबंई:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। इसके बाद रोहित शर्मा के संन्यास की खबरें लगातार आ रही हैं। हालांकि, रोहित शर्मा ने संन्यास से जुड़ी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया। बहरहाल इस बीच रोहित शर्मा से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है। रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार हैं। इसके लिए गुरूवार से रोहित शर्मा वानखेड़े स्टेडियम में प्रैक्टिस शुरू कर देंगे। रणजी ट्रॉफी में मुंबई अपने अभियान की शुरूआत जम्मू-कश्मीर के खिलाफ करेगी।

रोहित शर्मा जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में खेलेंगे?

मुबंई क्रिकेट एसोशिएसन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, रोहित शर्मा नेट्स प्रैक्टिस के लिए वानखेड़े स्टेडियम आएंगे। हालांकि, यह साफ नहीं है कि रोहित शर्मा जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में खेलेंगे या नहीं... इससे पहले तकरीबन 10 साल पहले रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी में मुंबई की जर्सी में नजर आए थे। रोहित शर्मा 2015 के बाद से रणजी ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बने हैं।

मुंबई: असम के पूर्व क्रिकेटर देवजीत सैकिया बीसीसीआई के नए सचिव और प्रभतेज सिंह भाटिया कोषाध्यक्ष चुने गए हैं। रविवार को मुंबई में आयोजित बीसीसीआई की विशेष आम बैठक में सैकिया और भाटिया को निर्विरोध चुना गया। सैकिया बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह की जगह लेंगे, जिन्होंने आईसीसी चेयरमैन बनने के कारण पद छोड़ दिया था।

सैकिया और भाटिया इन रिक्त पदों के लिए नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार होने के कारण निर्विरोध चुने गए।

प्रभतेज भाटिया भी निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुने गए

चुनाव अधिकारी अचल कुमार ज्योति ने परिणाम घोषित करते हुए कहा, ‘‘पदाधिकारियों के दो पद सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ और इसलिए मतदान की जरूरत नहीं पड़ी।’’ ज्योति, जो पहले भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यरत थे। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मुंबई में कहा कि देवजीत सैकिया बीसीसीआई के नए सचिव और प्रभतेज सिंह भाटिया बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष चुने गए।

नई दिल्ली: करीब 14 महीने पहले अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई।

शमी (34 वर्ष) ने भारत के लिए आखिरी मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में खेला था। इसके बाद वह टखने की चोट के कारण लंबे समय तक टीम से बाहर रहे और इसके लिए उन्होंने पिछले साल ब्रिटेन में सर्जरी करवाई थी। घुटने में सूजन के कारण शमी ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं हो सके।

कोलकाता में 22 जनवरी से शुरू होने वाली श्रृंखला में सूर्यकुमार यादव 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी करेंगे। समझा जाता है कि शमी को इसलिए चुना गया है क्योंकि वह चैंपियंस ट्रॉफी टीम का भी हिस्सा होंगे और धीरे-धीरे अपनी गेंदबाजी पर काम करेंगे। वह इंग्लैंड के खिलाफ सभी पांच मैच नहीं खेलेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख