ताज़ा खबरें
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

पेरिस: भारतीय दल के लिए पेरिस ओलंपिक खेलों का पांचवां दिन अच्छा रहा। बुधवार को भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए हैं। गुरुवार को उनसे भारत को तीसरा पदक दिलाने की आस रहेगी। वहीं, भारतीय पुरुष हॉकी टीम का सामना पूल बी में बेल्जियम से होगा। मुक्केबाजी में निकहत जरीन महिला 50 किग्रा वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में चुनौती पेश करेंगी।

गोल्फ स्पर्धा का होगा आगाज

पेरिस ओलंपिक में गोल्फ स्पर्धा की शुरुआत गुरुवार से होगी। पुरुष व्यक्तिगत स्ट्रोल प्ले राउंड-1 में गगनजीत भुल्लर और शुभंकर शर्मा भारत की ओर से चुनौती पेश करने उतरेंगे। वहीं, तीरंदाजी में पुरुष व्यक्तिगत वर्ग में प्रवीण जाधव चीन के काओ वेनचाओ के खिलाफ उतरेंगे। वहीं, एथलेटिक्स की स्पर्धाओं की भी शुरुआत छठे दिन से होने जा रही है जिसमें पुरुष 20 मीटर पैदल चाल में तीन भारतीय उतरेंगे, जबकि महिलाओं के 20 मीटर पैदल चाल में प्रियंका चुनौती पेश करेंगी।

पेरिस: सर्बिया के 24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नोवाज जोकोविच ने शानदार अभियान जारी रखते हुए पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। जोकोविच ने जर्मनी के डॉमिनिक कोएफर को लगातार सेटों में 7-5, 6-3 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश कर लिया। जोकोविच ने इसके साथ ही एक बड़ा इतिहास रच दिया है। वह ओलंपिक में चार बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले और सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।

पहले ओलंपिक स्वर्ण की तलाश में बढ़ाए कदम

जोकोविच ने इस जीत के साथ ही अपने पहले ओलंपिक स्वर्ण पदक के लिए कदम बढ़ा लिए हैं। जोकोविच ने इससे पहले राफेल नडाल को मात दी थी। जोकोविच ने अब तक अपने करियर में सिर्फ एक बार ओलंपिक में पदक जीता है। उन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। जोकोविच 2012 और 2021 में क्रमशः जुआन मार्टिन डेल पोत्रो और पाब्लो कारेनो बुस्ता से कांस्य पदक का मुकाबला हार गए थे। रियो ओलंपिक 2016 में वह पहले ही दौर में बाहर हो गए थे।

पेरिस: पेरिस ओलंपिक के पांचवें दिन भी भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए। वहीं, पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। हालांकि, मनिका बत्रा और तरुणदीप राय को तगड़ा झटका लगा। दोनों अपने-अपने मैचों में हारकर बाहर हो गए।

कुसाले ने जहां फाइनल के लिए क्वालिफाई किया, वहीं ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर चूक गए। कुसाले क्वालिफाइंग दौर में 590 (38 एक्स ) का स्कोर करके सातवें स्थान पर रहे। वहीं ऐश्वर्य प्रताप 589 (33 एक्स) का स्कोर करके 11वें स्थान पर रहे। शीर्ष आठ निशानेबाज ही फाइनल के लिए क्वालिफाई करते हैं। कुसाले ने नीलिंग में 198 (99 और 99), प्रोन में 197 (98 और 99) और स्ट्रैंडिंग पोजिशन में 195 ( 98 और 97 ) स्कोर किया। वहीं ऐश्वर्य प्रताप ने नीलिंग में 197 (98 और 99), प्रोन में 199 (100 और 99) और स्ट्रैंडिंग पोजिशन में 193 ( 95 और 98 ) स्कोर किया। स्पर्धा का फाइनल गुरुवार को खेला जाएगा।

नई दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ का बुधवार को कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया। 71 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। गायकवाड़ ने भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले। वह 2000 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उपविजेता रही भारतीय टीम के कोच भी थे।

गायकवाड़ पिछले महीने देश लौटने से पहले लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल में ब्लड कैंसर का इलाज करा रहे थे। दिग्गज के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दुख जताया। गायकवाड़ के निधन से पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई। 

बीसीसीआई ने की थी मदद

हाल ही में बीसीसीआई ने गायकवाड़ के इलाज के लिए एक करोड़ रुपए की सहायता राशि जारी की थी। वहीं, 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्यों ने भी क्रिकेटर की मदद की थी। गायकवाड़ ने 22 साल के करियर में 205 प्रथम श्रेणी मैच भी खेले। बाद में उन्होंने भारतीय टीम के कोच का पद संभाला।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख