ताज़ा खबरें
सरदार पटेल की विचारधारा आरएसएस के विचारों के विपरीत थी: खड़गे
विधानसभा से पारित विधेयक राज्यपाल नहीं रोके रह सकते: सुप्रीम कोर्ट
एमएसपी की कानूनी गारंटी ​तक किसान आंदोलन जारी रहेगा: डल्लेवाल
महंगाई: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़कर 853 रुपये हुई

दुबई: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व कप्तान शॉन पोलाक ने कहा कि आईसीसी क्रिकेट समिति गेंदबाजों को वाइड पर थोड़ी अधिक छूट देने की दिशा में काम कर रही है क्योंकि मौजूदा नियम उन पर बहुत सख्त है, विशेषकर तब जबकि बल्लेबाज आखिरी क्षणों में मूवमेंट करते हैं। वनडे और टी-20 में, बल्लेबाज गेंदबाज की लाइन और लेंथ को बिगाड़ने के लिए क्रीज पर अंतिम पलों में मूवमेंट करते हैं, जिससे अक्सर गेंद वाइड हो जाती है।

पोलाक ने मीडिया से कहा, ‘‘मैं आईसीसी क्रिकेट समिति का हिस्सा हूं और हम वाइड गेंद पर गेंदबाजों के लिए कुछ और छूट लाने पर विचार कर रहे हैं। मुझे लगता है कि इसको लेकर नियम गेंदबाजों के प्रति बहुत सख्त हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई बल्लेबाज आखिरी मिनट में उछलता है, तो यह वास्तव में गेंदबाजों के लिए आदर्श स्थिति नहीं होती है। मुझे लगता है कि एक गेंदबाज को अपने रन अप की शुरुआत में यह जानना जरूरी है कि वह कहां गेंदबाजी कर सकता है।’’

ढाका: बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर तमीम इकबाल ने बताया कि कप्तान नजमुल हसन शान्तो और चयन समिति ने उन्हें टीम में वापसी के लिए कहा था, लेकिन 35 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने दिल की सुनी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इकबाल ने फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट लिखकर अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर पर विराम लगाया। 16 साल से अधिक लंबे करियर में बांग्लादेशी खिलाड़ी ने विभिन्न प्रारूपों में 387 मैच खेले। उन्होंने 15,192 रन बनाए। तमीम बांग्लादेश के इतिहास के सबसे प्रतिष्ठित और शानदार क्रिकेटरों में से एक हैं।

मैंने दिल की सुनी, कप्तान ने मुझे रुकने को कहा था: इकबाल

इकबाल ने लिखा, "कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने मुझे टीम में वापसी के लिए कहा। चयन समिति के साथ भी चर्चा हुई। टीम में मुझे शामिल करने के लिए मैं उनका आभारी हूं। हालांकि, मैंने अपने दिल की बात सुनी है।"

तमीम इकबाल बांग्लादेश के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं। तमीम के करियर की शुरुआत 2007 में हुई। इसके बाद उन्होंने बतौर ओपनर अपनी जगह पक्की की।

कुआलालंपुर: भारत के दूसरे नंबर के बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय और उभरती हुई शटलर मालविका बंसोड ने बुधवार को मलयेशिया ओपन में क्रमश: पुरुष और महिला एकल के शुरुआती मुकाबले जीतकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

कपिला-क्रास्टो भी जीते

भारत के लिए तनीषा क्रास्टो और ध्रुव कपिला तथा सतीश कुमार कुरूणाकरन और आद्या वरियथ की जोड़ी ने भी सुपर 1000 टूर्नामेंट के मिश्रित युगल प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। छत से पानी टपकने के कारण देर से हुए मुकाबले में प्रणय ने कनाडा के प्रतिद्वंद्वी ब्रायन यांग को एक घंटे 29 में 21-12, 17-21, 21-15 से शिकस्त दी। अब उनका सामना सातवें वरीय चीन के शि फेंग से होगा जिन्होंने प्रियांशु राजावत की चुनौती 21-11, 21-16 से समाप्त की। मालविका ने स्थानीय दावेदार गोह जिन वेई को महज 45 मिनट में 21-15, 21-16 से हराकर बाहर कर दिया और अब वह अगले दौर में चीन की तीसरी वरीय और दक्षिण कोरिया की यु पो पाई के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेंगी।

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान जसप्रीत बुमराह से हुई झड़प पर खेद जताते हुए स्वीकार किया है कि वह समय बर्बाद करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन आखिर में बुमराह को सफलता मिली। कोंस्टास ने आखिरी दो टेस्ट में अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ी, लेकिन बुमराह और विराट कोहली से उलझने के कारण भी चर्चा में रहे।

कोंस्टास और बुमराह के बीच तीखी बहस

ऐसी एक घटना पांचवें टेस्ट के पहले दिन हुई जब कोंस्टास और बुमराह के बीच तीखी बहस हो गई। कोंस्टास ने कोड स्पोटर्स से कहा, 'मुझे प्रतिस्पर्धा करना पसंद है और मैं हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं।' दिन का खेल जब खत्म होने को था तब बुमराह एक और ओवर फेंकना चाहते थे, लेकिन आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने विरोध किया जो समय खपाने की कोशिश में थे । इस कारण से बुमराह और कोंस्टास के बीच बहस हो गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख