ताज़ा खबरें
आरएसएस-बीजेपी को हराने का रास्ता गुजरात से होकर जाता है: राहुल
बीजेपी ने बाहरी लोगों को बुलाकर मुर्शिदाबाद में कराई हिंसा: ममता
सुप्रीम कोर्ट मेंं सिब्बल बोले- वक्फ कानून धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ

नई दिल्ली: भारत को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। अब मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारियों के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे की समीक्षा बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक के दौरान विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के भविष्य पर भी चर्चा हो सकती है।

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी हार

न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार सीरीज हारने तथा कोहली और रोहित के बल्ले से प्रभावित नहीं करने के कारण यह दोनों बल्लेबाज निशाने पर आए हैं। बताया जा रहा है कि इस बारे में चर्चा होगी कि अगले महीने होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से बदलाव की प्रक्रिया सक्रिय की जाए या इस आईसीसी टूर्नामेंट तक रुका जाए। हालांकि, यह लगभग तय है कि सीनियर बल्लेबाजों को फॉर्म में वापसी का मौका दिया जाएगा और ये वनडे प्रारूप में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा होंगे। वनडे में रोहित और कोहली हमेशा प्रभावित करते हैं।

नई दिल्‍ली: अर्शिन कुलकर्णी के शतक और अंकित बावने-निखिल नाइक की फिफ्टी के चलते महाराष्‍ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे क्‍वार्टर फाइनल में पंजाब को 70 रन से पटखनी दी। इसके साथ ही रुतुराज गायकवाड़ की कप्‍तानी वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाज करने उतरी महाराष्‍ट्र ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाए। जवाब में पंजाब टीम 44.4 ओवर में 205 रन पर ही ढेर हो गई। अर्शिन कुलकर्णी को शानदार सेंचुरी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

रुतुराज का नहीं चला बल्‍ला

पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी महाराष्‍ट्र की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर कप्‍तान रुतुरुाज गायकवाड़ को अर्शदीप सिंह ने बोल्‍ड किया।

रुतुराज ने 5 गेंदों पर 5 रन बनाए। तीसरे ओवर में अर्शदीप ने सिद्धेश वीर को अपना शिकार बनाया। सिद्धेश वीर का खाता तक नहीं खुला। इसके बाद अर्शिन कुलकर्णी और अंकित बावने ने तीसरे विकेट के लिए 145 रन जोड़े।

दुबई: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व कप्तान शॉन पोलाक ने कहा कि आईसीसी क्रिकेट समिति गेंदबाजों को वाइड पर थोड़ी अधिक छूट देने की दिशा में काम कर रही है क्योंकि मौजूदा नियम उन पर बहुत सख्त है, विशेषकर तब जबकि बल्लेबाज आखिरी क्षणों में मूवमेंट करते हैं। वनडे और टी-20 में, बल्लेबाज गेंदबाज की लाइन और लेंथ को बिगाड़ने के लिए क्रीज पर अंतिम पलों में मूवमेंट करते हैं, जिससे अक्सर गेंद वाइड हो जाती है।

पोलाक ने मीडिया से कहा, ‘‘मैं आईसीसी क्रिकेट समिति का हिस्सा हूं और हम वाइड गेंद पर गेंदबाजों के लिए कुछ और छूट लाने पर विचार कर रहे हैं। मुझे लगता है कि इसको लेकर नियम गेंदबाजों के प्रति बहुत सख्त हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई बल्लेबाज आखिरी मिनट में उछलता है, तो यह वास्तव में गेंदबाजों के लिए आदर्श स्थिति नहीं होती है। मुझे लगता है कि एक गेंदबाज को अपने रन अप की शुरुआत में यह जानना जरूरी है कि वह कहां गेंदबाजी कर सकता है।’’

ढाका: बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर तमीम इकबाल ने बताया कि कप्तान नजमुल हसन शान्तो और चयन समिति ने उन्हें टीम में वापसी के लिए कहा था, लेकिन 35 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने दिल की सुनी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इकबाल ने फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट लिखकर अपने शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर पर विराम लगाया। 16 साल से अधिक लंबे करियर में बांग्लादेशी खिलाड़ी ने विभिन्न प्रारूपों में 387 मैच खेले। उन्होंने 15,192 रन बनाए। तमीम बांग्लादेश के इतिहास के सबसे प्रतिष्ठित और शानदार क्रिकेटरों में से एक हैं।

मैंने दिल की सुनी, कप्तान ने मुझे रुकने को कहा था: इकबाल

इकबाल ने लिखा, "कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने मुझे टीम में वापसी के लिए कहा। चयन समिति के साथ भी चर्चा हुई। टीम में मुझे शामिल करने के लिए मैं उनका आभारी हूं। हालांकि, मैंने अपने दिल की बात सुनी है।"

तमीम इकबाल बांग्लादेश के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं। तमीम के करियर की शुरुआत 2007 में हुई। इसके बाद उन्होंने बतौर ओपनर अपनी जगह पक्की की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख