ताज़ा खबरें
एमएसपी की कानूनी गारंटी ​तक किसान आंदोलन जारी रहेगा: डल्लेवाल
महंगाई: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़कर 853 रुपये हुई
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा

नई दिल्ली: भारत ने शारीरिक रूप से दिवयांग खिलाड़ियों की चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है। टीम इंडिया ने फाइनल में इंग्लैंड को 79 रनों से रौंद कर खिताब पर कब्जा जमाया है। टी20 फॉर्मेट में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने पहले खेलते हुए 197 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 118 रनों पर सिमट गई और 79 रनों से मैच हार गई। टीम इंडिया के लिए बैटिंग में योगेन्द्र भदौरिया ने हाफ-सेंचुरी लगाई, वहीं गेंदबाजी में राधिका प्रसाद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके।

योगेन्द्र भदौरिया ने 40 गेंद में 73 रनों की तूफानी पारी खेली

भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी। योगेन्द्र भदौरिया 40 गेंद में 73 रनों की तूफानी पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए। उन्होंने 182.50 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों को बैकफुट पर ला दिया था। बाकी कसर गेंदबाजी में राधिका प्रसाद ने पूरी कर दी, जिन्होंने 3.2 ओवर में मात्र 19 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके अलावा विक्रांत केनी ने भी 2 विकेट लिए।

नई दिल्ली: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सोमवार को आईपीएल के आगामी सत्र के लिये लखनऊ सुपर जाइंट्स का कप्तान बनाया गया और उन्होंने टीम को पहला खिताब दिलाने के लिये अपना दो सौ फीसदी देने का भरोसा दिलाया। पंत को आईपीएल की मेगा नीलामी में लखनऊ टीम ने 27 करोड़ रूपये की रिकॉर्ड कीमत पर खरीदा था ।

पंत ने नया कप्तान बनाये जाने के बाद मीडिया से कहा, ‘‘मैं अपना 200 प्रतिशत दूंगा । यह मेरा आपसे वादा है । मैं इस भरोसे पर खरे उतरने की कोशिश करूंगा। मैं नयी शुरूआत और नयी ऊर्जा को लेकर काफी रोमांचित हूं।’’ टीम के मालिक संजीव गोयनका ने कहा, ‘‘हम नई उम्मीदों और आकांक्षाओं के साथ शुरूआत करेंगे। सबसे अहम है कि नये आत्मविश्वास के साथ । मैं आपके सामने हमारे नये कप्तान ऋषभ पंत को पेश करता हूं।’’

सोमवार को एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने इस बात का एलान किया। सोमवार को कोलकाता में आरपीएसजी मुख्यालय में एक खास कार्यक्रम हुआ। इस दौरान संजीव गोयनका ने पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स की जर्सी सौंपी।

नई दिल्ली: भारत के लिए युगल में खिताब की सबसे बड़ी सात्विक साईराज रैंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी यहां इंडिया ओपन बैडमिंटन सुपर 750 के सेमीफाइनल में पराजित हो गई। वर्ष 2022 की विजेता भारतीय जोड़ी को मलयेशिया के गोह सजे फेई और नूर इजुद्दीन की जोड़ी से 37 मिनट चले मुकाबले में सीधे गेमों में 18-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय जोड़ी ने शुरुआत सही की थी। आक्रमण और रक्षण के बीच सही संतुलन बनाते हुए बढ़त बना ली थी लेकिन मलयेशियाई जोड़ी ने अगले छह में से पांच अंक बटोरते हुए एक अंक की बढ़त बना ली। ब्रेक के बाद सात्विक-चिराग ने 15-12 से आगे हो गए थे लेकिन विपक्षी जोड़ी ने फिर वापसी की और सात अंक जीतते हुए पहला गेम अपने नाम कर लिया था।

दूसरे गेम में मलयेशियाई जोड़ी ने शुरुआत में ही 5-0 की बढ़त बना ली। उसके बाद भारतीय जोड़ी ने स्कोर 4-8 किया और नेट पर अच्छी टक्कर के बीच स्कोर 7-8 कर दिया। मध्यांतर के समय मलयेशिया की जोड़ी 11-10 से आगे थी।

नई दिल्ली: डेनमार्क की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी मिया ब्लिचफेल्ट ने इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम की स्थितियों की आलोचना की। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी के प्रदूषण स्तर को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया।

दिल्ली के प्रदूषण को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया

दरअसल, ब्लिचफेल्ट को पेट में संक्रमण हो गया था। वह दूसरे दौर में चीन की वांग झी यी से 21-13, 16-21, 8-21 से हार गईं थीं। ब्लिचफेल्ट ने इंस्टाग्राम पर लिखा, भारत में एक लंबे और तनावपूर्ण सप्ताह के बाद आखिरकार घर पहुंच गई हूं। यह लगातार दूसरा वर्ष है जबकि इंडिया ओपन के दौरान मैं बीमार पड़ गई थी।

उन्होंने कहा, यह स्वीकार करना वाकई मुश्किल है कि कई हफ्तों की मेहनत और तैयारी खराब परिस्थितियों के कारण बर्बाद हो जाती है। यह किसी के लिए भी उचित नहीं है कि हमें धुंध, कोर्ट पर पक्षियों द्वारा फैलाई गई गंदगी और हर तरफ गंदगी के बीच अभ्यास करना और खेलना पड़ा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख