नई दिल्ली: भारत को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। अब मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारियों के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे की समीक्षा बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक के दौरान विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के भविष्य पर भी चर्चा हो सकती है।
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी हार
न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार सीरीज हारने तथा कोहली और रोहित के बल्ले से प्रभावित नहीं करने के कारण यह दोनों बल्लेबाज निशाने पर आए हैं। बताया जा रहा है कि इस बारे में चर्चा होगी कि अगले महीने होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से बदलाव की प्रक्रिया सक्रिय की जाए या इस आईसीसी टूर्नामेंट तक रुका जाए। हालांकि, यह लगभग तय है कि सीनियर बल्लेबाजों को फॉर्म में वापसी का मौका दिया जाएगा और ये वनडे प्रारूप में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा होंगे। वनडे में रोहित और कोहली हमेशा प्रभावित करते हैं।
पिछले साल रोहित-कोहली ने खेले सिर्फ तीन वनडे
भारत में 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप के बाद रोहित और कोहली ने 2024 में तीन वनडे मैच खेले थे और इस प्रारूप में उनके करियर का आकलन करने के लिए यह उपयुक्त मौके नहीं थे। रोहित और कोहली की फॉर्म श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अलग दिखी थी। कोहली ने जहां 24, 14 और 20 रन बनाए थे। वहीं, रोहित ने 58, 64 और 35 रन की पारी खेली थी। ओवरऑल कोहली का 50 ओवर के प्रारूप में बल्ला बोलता है और चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान वह फॉर्म में वापसी कर सकते हैं। रोहित के लिए भी फॉर्म में लौटने का यह सही मौका होगा।
रोहित-कोहली के फॉर्म का किया जाएगा आकलन
वनडे को छोड़ दें तो रोहित और कोहली का टेस्ट भविष्य अलग है। भारत को अब इस प्रारूप में इंग्लैंड के खिलाफ जून में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जब इसके लिए टीम चुनी जाएगी तो इस प्रारूप में दोनों बल्लेबाजों के फॉर्म का आकलन किया जाएगा। हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कोहली ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ा था, लेकिन इसके बाद वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। लिहाजा, पांच मैचों में उन्होंने 23.75 के औसत से 190 रन बनाए।
कोचिंग स्टाफ के प्रदर्शन पर भी उठेंगे सवाल?
दूसरी ओर, कप्तान रोहित के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा किसी खराब सपने की तरह रहा। अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले मैच से बाहर रहे रोहित ने सिर्फ 31 रन बनाए। भारतीय टीम जब अगले टेस्ट दौरे के लिए जाएगी जो इनका प्रदर्शन सभी के दिमाग में होगा। वहीं, गंभीर से भी रोहित और कोहली के टेस्ट भविष्य को लेकर राय ली जाएगी। इस बीच, गंभीर के नेतृत्व वाले कोचिंग स्टाफ के प्रदर्शन की भी समीक्षा की जा सकती है और उनसे आगे के दृष्टिकोण के बारे में पूछा जा सकता है।