ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार

पेरिस: पेरिस ओलंपिक का छठा दिन भारत के लिए मिला जुला रहा। एक तरफ निशानेबाजी में जहां स्वप्निल कुसाले ने कांस्य जीता तो दूसरी तरफ बैडमिंटन और मुक्केबाजी में पदकों के प्रबल दावेदार बाहर हो गए। वहीं, भारत की हॉकी टीम को बेल्जियम की टीम के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। भारतीय शटलर पीवी सिंधू भी टोक्यो ओलंपिक के अपने प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रहीं।

भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 50 मीटर 3-पोजिशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। वह भारत के लिए इस स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहले एथलीट हैं। कुसाले क्वालिफिकेशन राउंड में सातवें स्थान पर रहे थे। फाइनल में भी नीलिंग और प्रोन राउंड के बाद स्वप्निल छठे स्थान पर चल रहे थे। स्टैंडिंग पोजिशन में उन्होंने जबरदस्त वापसी की और अपने पहले ही ओलंपिक में भारत को पदक दिलाया।

पेरिस: भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में कमाल करते हुए 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के फाइनल में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। कुसाले ने 451.4 का कुल स्कोर किया और तीसरे स्थान पर रहते हुए देश को एक और पदक पर जीत मिली। ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत को इस स्पर्धा में ओलंपिक पदक मिला है।

भारत के खाते में जुड़े कुल 3 ओलंपिक पदक

पेरिस ओलंपिक में गुरुवार को भारत के निशानेबाज़ स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग के 50 मीटर एयर राइफ़ल 3 पोज़िशन प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया है। इसके साथ भारत के खाते में अब कुल तीन ओलंपिक पदक जुड़ गए हैं। हालांकि, स्वप्निल कुसाले से पहले ही पदक जीतने की उम्मीद की जा रही थी।

स्वप्निल कुसाले इससे पहले साल 2022 एशियाई खेलों के टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम में शामिल रहे हैं। उनका नाम महाराष्ट्र में शूटिंग की दुनिया के लिए नया नहीं है। पिछले, 10-12 सालों में, स्वप्निल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में कामयाबी हासिल करते रहे हैं।

पेरिस: भारतीय दल के लिए पेरिस ओलंपिक खेलों का पांचवां दिन अच्छा रहा। बुधवार को भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए हैं। गुरुवार को उनसे भारत को तीसरा पदक दिलाने की आस रहेगी। वहीं, भारतीय पुरुष हॉकी टीम का सामना पूल बी में बेल्जियम से होगा। मुक्केबाजी में निकहत जरीन महिला 50 किग्रा वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में चुनौती पेश करेंगी।

गोल्फ स्पर्धा का होगा आगाज

पेरिस ओलंपिक में गोल्फ स्पर्धा की शुरुआत गुरुवार से होगी। पुरुष व्यक्तिगत स्ट्रोल प्ले राउंड-1 में गगनजीत भुल्लर और शुभंकर शर्मा भारत की ओर से चुनौती पेश करने उतरेंगे। वहीं, तीरंदाजी में पुरुष व्यक्तिगत वर्ग में प्रवीण जाधव चीन के काओ वेनचाओ के खिलाफ उतरेंगे। वहीं, एथलेटिक्स की स्पर्धाओं की भी शुरुआत छठे दिन से होने जा रही है जिसमें पुरुष 20 मीटर पैदल चाल में तीन भारतीय उतरेंगे, जबकि महिलाओं के 20 मीटर पैदल चाल में प्रियंका चुनौती पेश करेंगी।

पेरिस: सर्बिया के 24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नोवाज जोकोविच ने शानदार अभियान जारी रखते हुए पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। जोकोविच ने जर्मनी के डॉमिनिक कोएफर को लगातार सेटों में 7-5, 6-3 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश कर लिया। जोकोविच ने इसके साथ ही एक बड़ा इतिहास रच दिया है। वह ओलंपिक में चार बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले और सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।

पहले ओलंपिक स्वर्ण की तलाश में बढ़ाए कदम

जोकोविच ने इस जीत के साथ ही अपने पहले ओलंपिक स्वर्ण पदक के लिए कदम बढ़ा लिए हैं। जोकोविच ने इससे पहले राफेल नडाल को मात दी थी। जोकोविच ने अब तक अपने करियर में सिर्फ एक बार ओलंपिक में पदक जीता है। उन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। जोकोविच 2012 और 2021 में क्रमशः जुआन मार्टिन डेल पोत्रो और पाब्लो कारेनो बुस्ता से कांस्य पदक का मुकाबला हार गए थे। रियो ओलंपिक 2016 में वह पहले ही दौर में बाहर हो गए थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख