ताज़ा खबरें
दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप के चौथे चरण के तहत लगाए गए प्रतिबंध हटाए गए
स्टार्टआप के नाम पर सिर्फ खोखली नारेबाजी-जोरदार प्रचार हुआ: खड़गे
सरकारी कर्मचारियों का इंतजार खत्म, आठवें वेतन आयोग को मिली मंजूरी
दिल्ली: कांग्रेस देगी-300 यूनिट बिजली, 500 में सिलेंडर, राशन किट फ्री
दिल्ली-यूपी में बारिश, ठंड में हुआ इजाफा, आईएमडी का ताजा अलर्ट

राजकोट: भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को तीसरे वनडे में 304 रन से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। भारत ने इस सीरीज में 3-0 से आयरलैंड का सूपड़ा साफ कर दिया। इससे पहले टीम इंडिया ने दूसरा वनडे 116 रन और पहला मुकाबला छह विकेट से जीता था। बुधवार को खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रतिका रावल (154) और स्मृति मंधाना (135) की दमदार पारियों की बदौलत 50 ओवर में पांच विकेट पर 435 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड की टीम 31.4 ओवर में 131 रन ऑलआउट हो गई।

आयरलैंड का 3-0 से साफ किया सूपड़ा

आयरलैंड को भारत ने 304 रन से हराकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। महिला वनडे में यह भारतीय टीम की रनो के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने पोचेफ्स्ट्रूम में आयरलैंड को 249 रन से हराया था। यह मुकाबला 2017 में खेला गया था। भारत ने इस सीरीज में 3-0 से आयरलैंड का सूपड़ा साफ कर दिया।

भारत ने बनाया सबसे बड़ा वनडे स्कोर

भारतीय महिला टीम ने स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के शतकों से वनडे इतिहास का अपना सर्वोच्च स्कोर बना डाला है। राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 435 रन बनाए जो उसका इस प्रारूप में सर्वोच्च टोटल है। इससे पहले टीम ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में पांच विकेट पर 370 रन बनाए थे जो उसका सर्वोच्च टोटल था, लेकिन अगले ही मैच में टीम ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। यह पहली बार है जब भारतीय महिला टीम वनडे में 400 रन के स्कोर को पार कर सकी है।

आयरलैंड की पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम इस मुकाबले में भी फ्लॉप रही। टीम को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा। तितास साधू ने कप्तान गैबी लेविस को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह सिर्फ एक रन बना सकीं। इसके बाद सायली सतघरे ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं क्रिस्टिना कोल्टर रेली को बोल्ड किया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। आयरलैंड के लिए टीम की सलामी बल्लेबाज सारा फोर्ब्स और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आईं ओर्ला प्रेंडरगास्ट के अलावा किसी का बल्ला नहीं चला। दोनों ने क्रमश: 41 और 36 रनों की पारियां खेलीं। वहीं, टीम की सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं। इस मुकाबले में दीप्ति शर्मा को तीन और तनुजा कंवर को दो विकेट मिले। वहीं, तितास साधू, सायली सतघरे और मिन्नू मणी को एक-एक सफलता मिली।

भारत की पारी

भारत को मंधाना और प्रतिका ने दमदार शुरुआत दिलाई और दोनों ने शतक जड़े। प्रतिका का वनडे करियर का यह पहला शतक है। इससे पहले अनुभवी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भी शतकीय पारी खेली थी। प्रतिका 129 गेंदों पर 20 चौकों और एक छक्के की मदद से 154 रन बनाकर आउट हुईं। भारत के लिए मंधाना और प्रतिका के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 42 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन की पारी खेली। इनके अलावा तेजल हसबनिस ने 28 रन और हरलीन देओल ने 15 रन बनाए। दीप्ति शर्मा 11 और जेमिमा रोड्रिग्ज चार बनाकर नाबाद रहे। आयरलैंड की ओर से ओरला प्रेंडरगास्ट ने दो विकेट झटके, जबकि आरलेने केली, फ्रेया सरगेंट और जॉर्जिना डेंपसे को एक-एक विकेट मिला।

भारत को स्मृति मंधाना के रूप में पहला झटका लगा जो शतक लगाकर आउट हुईं। ओर्ला प्रेंडरगास्ट ने मंधाना को आउट कर टीम को सफलता दिलाई। मंधाना 80 गेंदों पर 12 चौकों और सात छक्कों की मदद से 135 रन बनाकर आउट हुईं। इसके साथ ही मंधाना और प्रतिका रावल के बीच पहले विकेट के लिए 233 रनों की साझेदारी का अंत हो गया। भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज मंधाना ने शतकीय पारी खेली। मंधाना ने महज 70 गेंदों पर शतक लगाया जो भारत के लिए महिला क्रिकेट में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाया सबसे तेज शतक है। मंधाना ने इस मामले में हरमनप्रीत कौर को पीछे छोड़ा जिन्होंने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंदों पर शतक जमाया था।

रनों के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी जीत

रन ----------विपक्षी टीम------------ स्थान------- वर्ष

304 ----आयरलैंड महिला टीम--------- राजकोट ------2025

249---- आयरलैंड महिला टीम------- पोटचेफ्स्ट्रूम -----2017

211 ----वेस्टइंडीज महिला टीम---------वडोदरा -------2024

207 ----पाकिस्तान महिला टीम-------- दांबुला --------2008

193 ----पाकिस्तान महिला टीम --------कराची --------2005

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख