नई दिल्ली: बीसीसीआई ने टीम में अनुशासन और एकजुटता को बढ़ावा देने के लिए नयी नीति में निजी स्टाफ और खिलाड़ियों के परिवारों की उपस्थिति पर पांबदी लगाने की घोषणा की है। साथ ही खिलाड़ियों के लिए घरेलू मैचों में भाग लेना अनिवार्य कर दिया है। केवल असाधारण परिस्थितियों में ही अपवाद होगा। बीसीसीआई ने मौजूदा श्रृंखला या दौरे के दौरान खिलाड़ियों को व्यक्तिगत फोटोशूट या विज्ञापन में शामिल होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।
बीसीसीआई ने नई खेल नीति की घोषणा की
बीसीसीआई ने कहा कि सभी खिलाड़ियों से दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपेक्षा की जाती है। नियमों का पालन नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली शर्मनाक हार के बाद बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों पर लगाम कसना शुरू कर दिया है। गुरुवार को खबर आई कि भारतीय टीम के खिलाड़ी अपने शेफ, हेयर स्टाइलिस्ट, पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड, कुक को साथ नहीं ले जा सकेंगे। इससे पहले बीसीसीआई ने नया नियम बनाते हुए कहा कि खिलाड़ियों की पत्नी और गर्लफ्रेंड टीम के साथ यात्रा नहीं कर पाएंगी।
परिवार के लिए बनाया नया नियम
अब पूरे दौरे तक खिलाड़ियों के साथ नहीं रह पाएंगे। हाल ही में बीसीसीआई की मीटिंग में चर्चा हुई है। इससे पहले खिलाड़ियों की पत्नी और परिवार की यात्रा पर रोक लगाने का फैसला किया था। इसके तहत बीसीसीआई ने नया नियम बनाया कि अगर दौरा 45 दिन का है तो खिलाड़ियों की फैमिली या पत्नी उनके साथ 14 दिन तक ही रह पाएंगी।
वहीं, अगर दौरा छोटा हुआ तो परिवार 7 दिन से ज्यादा नहीं रह पाएगा। सवाल ये है कि बीसीसीआई ने ये सब करने का फैसला क्यों किया है? आखिर बीसीसीआई को खिलाड़ियों के करीबियों से क्या दिक्कत आ गई? यह तो बीसीसीआई ही बता सकता है।
घरेलू क्रिकेट खेलने पर दिया जोर
इतना ही नहीं बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह ने अपने कार्यकाल के दौरान सभी क्रिकेटरों को घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया था। इस नियम पर बीसीसीआई अभी भी कायम है।
मीटिंग में बीसीसीआई पदाधिकारियों के अलावा कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर शामिल हुए थे। बैठक में भारतीय प्लेयर्स के घरेलू क्रिकेट खेलने पर जोर दिया गया। अब इसक असर भी देखने को मिल रहा है। रोहित शर्मा रणजी मैच के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है।
विराट दिल्ली की टीम शामिल
वहीं, दिल्ली ने रणजी मैच के लिए विराट कोहली को अपने स्क्वाड में शामिल किया है। हालांकि, वह मैच खेलेंगे या नहीं यह देखने वाली बात होगी। वहीं, टीम के अन्य सीनियर खिलाड़ी भी रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दे सकता हैं।