ताज़ा खबरें
केजरीवाल की पद पर वापसी तक उनके मार्गदर्शन में काम करुँगी:आतिशी
भाजपा झूठ का सहारा ले रही, मुझे चुप कराने के लिए बेताब हैं: राहुल
आतिशी ने ली दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ, पांच विधायक बने मंत्री

नई दिल्ली (आशु सक्सेना): लोकसभा में आज (शुक्रवार) लोकसभा में उस वक्त सदन के संचालन पर सवालिया निशान लगाया गया, जब कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे  ने जेएनयू और राहुल वैमुला मामले में सदन में हुई चर्चा का जो रिकार्ड सामने आया है, उसमें कांग्रेस के ज्योतिराजे सिंधिया की टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया है जबकि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ की गई भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर की टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से नही हटाया गया है। उन्होंने कहा की यह अनुचित है, अगर सदन की कार्यवाही से किसी खास वक्तव्य को हटाना है, तो दोनों पक्षों के वक्तव्यों को हटाना चाहिए। सदन में थोड़े शोरशराबे के बीच संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूड़ी हस्तक्षेप करते हुए जानकारी दी कि भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर का अभी सदन में नाम लिया गया है। वह सदन में मौजूद है। लिहाजा उन्हें इस मामले में बोलने की अनुमति दी जाए। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मंत्री के अनुरोध पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर को बोलने की अनुमति दे दी।

नई दिल्ली: पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र की ओर से प्रतिबंधित कराने के पहले के प्रयास में चीन के अवरोध पैदा करने के बाद भारत ने गुरुवार को कहा कि वह अपनी मांग को लेकर फिर से इस विश्व निकाय का रुख करेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने यहां कहा, ‘हम 1267 प्रतिबंध समिति का रुख करेंगे ताकि प्रतिबंध की सूची में मसूद अजहर का नाम शामिल किया जाए। यह बहुत बड़ी विसंगति है कि जैश-ए-मोहम्मद इस सूची में है लेकिन इसका नेता नहीं है।’ उन्होंने यह भी कहा कि भारत पहले ही संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध समिति को उन 11 आतंकवादियों की ताजा सूची सौंप चुका है जिसमें अलकायदा, तालिबान और दूसरे संगठनों से संबंधित पाकिस्तान आधारित समूह के आतंकी शामिल हैं। भारत में आतंकवाद से जुड़े 11 व्यक्तियों और एक संगठन की सूची बीते 18 फरवरी को 1267, 1989, 2253 आईएसआईल (दाएश) एवं अलकायदा प्रतिबंध समिति को सौंपी गई।

नई दिल्ली: हैदराबाद विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र की एक चिकित्सक ने गुरुवार को मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के उस बयान का खंडन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि आखिरी समय में दलित शोधार्थी रोहित वेमुला तक किसी चिकित्सक को जाने नहीं दिया गया और न ही उसे अस्पताल ले जाने दिया गया था। चिकित्सक ने यह भी दावा किया कि उन्होंने ही रोहित की जांच की थी और उसे मृत घोषित किया था। डॉक्टर एम राजश्री 17 जनवरी को विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर थीं जब रोहित ने कथित तौर पर खुदकुशी की थी। राजश्री ने कहा कि उन्होंने ही रोहित की जांच की थी और उसे मृत घोषित किया था। उन्होंने कहा कि रोहित एक चारपाई पर पड़ा था और उनके छात्रावास के कमरे में पहुंचने के 15 मिनट के बाद पुलिस वहां पहुंचीं। उनको शाम करीब 7:20 बजे इस छात्र के खुदकुशी का प्रयास करने की जानकारी मिली थी।

नई दिल्ली: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पटियाला हाउस कोर्ट में मारपीट करने वाले वकीलों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई उचित और विधिसम्मत है। उन पर जो धाराएं लगाई गई हैं, वह सही हैं या नहीं है, इसका फैसला अदालत करेगी। लेकिन उनके इस जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस ने सदन से वाकआउट किया। राज्यसभा में कांग्रेस के आनंद शर्मा द्वारा दिल्ली में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को लेकर लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में राजनाथ सिंह ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि पटियाला हाउस कोर्ट में मारपीट की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं तथा वे पहले ही इसकी निंदा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी वकीलों एवं विधायक के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं और जहां तक उन पर लगाई गई धारा का प्रश्न है, यह कार्य स्थानीय पुलिस का है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच अभी भी जारी है तथा हो सकता है कि कुछ और लोगों के खिलाफ इसमें कार्रवाई हो। कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कोर्ट परिसर में हमला पुलिस की मिलीभगत से हुआ और जानबूझ कर कमजोर धाराएं लगाई गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख