ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

कोलकाता: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रहमनुल्लाह गुरबाज (57 रन) और शार्दुल ठाकुर (68 रन) के अर्धशतकों के बाद स्पिनरों (नौ विकेट) की बदौलत गुरूवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को 81 रन से हरा दिया। इसके साथ ही कोलकाता ने टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल कर ली है, जबकि बैंगलोर को पहली हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 204 रन बनाए थे। इसके जवाब में बैंगलोर की टीम 17.4 ओवर में 123 रन पर सिमट गई।

कोलकाता के लिए शार्दुल ठाकुर ने 68, रहमनुल्ला गुरबाज ने 57 और रिंकू सिंह ने 46 रन बनाए। वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने चार, सुयश शर्मा ने तीन और सुनील नरेन ने दो विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर को एक विकेट मिला। बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा 23 रन कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने बनाए। डेविड विली और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, माइकल ब्रेसवेल और हर्षल पटेल को एक-एक विकेट मिला। इस मैच में कोलकाता और बैंगलोर के छह-छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए।

फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी को चुना। उनका यह फैसला सही साबित हुआ। चोटिल रीस टॉप्ले की जगह पर खेल रहे डेविड विली ने चौथे ओवर में वेंकटेश अय्यर (3) और मंदीप सिंह (0) को लगातार दो गेंदों पर बोल्ड कर दिया। अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज एक छोर से रन बना रहे। उनकी बदौलत पावरप्ले में कोलकाता का स्कोर दो विकेट पर 47 रन था। सातवें ओवर की पहली ही गेंद पर माइकल ब्रेसवेल ने कप्तान नितीश राणा (1) को भी चलता किया। कोलकाता ने 10 ओवर में 79 रन बनाए थे, जिसमें 54 रन गुरबाज के थे। उन्होंने 38 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें छह चौके और तीन छक्के थे। 10.5 ओवर तक सिर्फ गुरबाज ने कोलकाता के लिए बाउंड्री लगाई। 11वें ओवर की अंतिम गेंद पर रिंकू सिंह ने चौका लगाया और बाउंड्री लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। इस दौरान आरसीबी के गेंदबाजों 16 अतिरिक्त रन भी दिए, जो इस आईपीएल में सर्वाधिक हैं।

शार्दुल ने कोलकाता की कराई वापसी

गुरबाज को 57 रन पर कर्ण शर्मा ने आउट किया। अगली ही गेंद पर उन्होंने आंद्रे रसेल का सबसे बड़ा विकेट लिया। 12 ओवर में कोलकाता का स्कोर पांच विकेट पर 94 रन था। यहां से शार्दुल ठाकुर ने आकर पारी का रुख पलट दिया। उन्होंने आकाशीप के 13वें ओवर में एक छक्का और दो चौके लगाकर 19 रन बटारे। 15वें ब्रेसवेल के ओवर में उन्होंने लगातार दो छक्के लगाए। शार्दुल और रिंकू ने 22 गेंद में 51 रन जोड़े, जिसमें शार्दुल का योगदान 42 रन था। उन्होंने जल्द ही 20 गेंद में अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। इस आईपीएल में बटलर के साथ यह सबसे तेज अर्धशतक है। बटलर भी 20 गेंद में अर्धशतक लगा चुके हैं। 33 गेंद में 46 रन बनाकर आउट होने से पहले रिंकू ने हर्षल के 19वें ओवर में दो छक्के और चौका लगाया।

ठाकुर ने 20 गेंद में लगाया अर्धशतक, रिंकू के साथ 45 गेंद में जोड़े 103 रन

शार्दुल ठाकुर की ओर से 20 गेंद में लगाया गया आईपीएल का पहला अर्धशतक कोलकाता नाइटराइडर्स की पारी के लिए संजीवनी बन गया। शार्दुल और रिंकू सिंह ने छठे विकेट के लिए 45 गेंद में 103 रन की साझेदारी कर कोलकाता को 11.3 ओवर में 89 पर पांच से सात विकेट पर 204 रन के स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 29 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इस आईपीएल में अब तक के सर्वाधिक 23 अतिरिक्त रन दिए। अंतिम आठ ओवर में कोलकाता ने 110 रन बनाए।

अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी आरसीबी

205 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम ने अच्छी शुरुआत की। विराट कोहली और सुनील नरेन ने चार ओवर में 42 रन जोड़े। इसके बाद सुनील नरेन ने 21 रन के स्कोर पर कोहली को बोल्ड किया और अगले ही ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने डुप्लेसिस को बोल्ड कर दिया। उन्होंने 12 गेंद में 23 रन बनाए। चक्रवर्ती ने अपने अगले ओवर में ग्लेन मैक्सवेल और हर्षल पटेल को भी बोल्ड किया। इसके साथ ही आरसीबी की टीम मुश्किल में आ गई।

सुनील नरेन ने अगले ओवर में शाहबाज अहमद को पवेलियन भेजा और आरसीबी की टीम 44/0 से 61/5 के स्कोर पर पहुंच गई। दिनेश कार्तिक और माइकल ब्रेसवेल ने थोड़ी साझेदारी की, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने ब्रेसवेल को भी 19 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। 83 रन पर छह विकेट गंवाने के बाद आरसीबी ने इंपैक्ट प्लेयर के रूप में अनुज रावत को क्रीज पर भेजा, लेकिन कोलकाता के इंपैक्ट प्लेयर सुयश शर्मा ने एक रन के स्कोर पर ही उन्हें आउट कर दिया। 84 रन पर सात विकेट गिरने के बाद आरसीबी की हार तय हो गई थी। इसके बाद दिनेश कार्तिक भी नौ रन बनाकर सुयश शर्मा का दूसरा शिकार बने। सुयश ने कर्ण शर्मा को अपना तीसरा शिकार बनाया। इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने आकाश दीप को आउट कर अपना चौथा विकेट लिया और आरसीबी की पारी 123 रन पर समेट दी। इसके साथ ही कोलकाता ने मैच 81 रन से जीत लिया।

केकेआर प्लेइंग XI:

ममनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

आरसीबी प्लेइंग XI:

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज़ अहमद, डेविड विली, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख