ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: जंतर-मंतर पर जारी पहलवानों के प्रदर्शन के बीच भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव पर रोक लगा दी गई है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय ओलंपिक संघ एक तदर्थ समिति बनाएगा और यही समिति अगले 45 दिनों में कुश्ती संघ का चुनाव पूरा कराएगी। समिति तब तक कुश्ती संघ का रोज़ का कामकाज भी देखेगी। जनवरी में बनाई गई ओवरसाइट कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

इस मामले में ओवरसाइट कमेटी ने तीन बातें पाईं। यौन उत्पीडन की शिकायतों पर समाधान के लिए उचित फ़ोरम और प्रक्रिया नहीं है। कुश्ती संघ और खिलाड़ियों समेत सभी हितधारकों के बीच पारदर्शिता हो। साथ ही संघ और खिलाड़ियों के बीच बेहतर संवाद हो। इसी के साथ ओवरसाइट कमेटी का काम समाप्त हो गया। ऐसे में सात मई को संघ का चुनाव होना था, जो रद्द हो गया। अब नए सिरे से चुनाव कराया जाएगा। आईओए एक तदर्थ समिति बनाए और पैंतालीस दिनों के भीतर चुनाव कराए. तब तक संघ का काम भी तदर्थ समिति ही देखेगी।

 उधर, जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रही सात महिला पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

नई दिल्ली: शीर्ष भारतीय पहलवान, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख और अन्य प्रशिक्षकों पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाते हुए विरोध किया था, ने एक नई पुलिस शिकायत दर्ज कराई है और दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन के लिए एक बार फिर आ गए हैं। सात महिला पहलवानों ने महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मध्य दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस थाने में यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है।

राष्ट्रमंडल और एशियाई दोनों खेलों में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगट ने कहा, ''हम किसी पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करेंगे। पिछली बार हम गुमराह हुए थे। हमें उम्मीद है कि इस बार इस मामले में कोई राजनीति नहीं होगी।''

प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि इस बार वे किसी को मना नहीं करेंगे और जो भी उनके विरोध का समर्थन करना चाहता है, वह आ सकता है और इसमें शामिल हो सकता है। दरअसल जनवरी में, प्रदर्शनकारियों ने वाम नेता वृंदा करात से मंच छोड़ने का अनुरोध किया था।

कोलकाता: आईपीएल 2023 के 33वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 235 रन बनाए। जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 186 रन बना सकी। जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 26 गेंदों में 61 रन बनाए। वहीं, रिंकू सिंह ने 33 गेंदों में 53 रन की नाबाद पारी खेली। चेन्नई की तरफ से तुषार देशपांडे और महीश थीक्ष्णा ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए 2-2 विकेट चटकाए।

इससे पहले चेन्नई की तरफ से अजिंक्या रहाणे ने कमाल की बल्लेबाज़ी की और मात्र 29 गेंद में 71 रन जड़े। रहाणे ने अपनी इस तूफानी पारी में 5 छक्के और 6 चौके लगाए। इनके अलावा शिवम दुबे ने 50 और डेवोन कॉनवे ने 56 रनों की पारी खेली। कोलकाता की तरफ से कुलवंत खेजरोलिया को 2 तो वहीं सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 विकेट मिला। इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। उसके सात मैचों में पांच जीत और दो हार के साथ 10 अंक हैं।

बेंगलुरु: आईपीएल के 32वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने राजस्थान रॉयल्स को सात रन से हरा दिया है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान की टीम 182 रन ही बना सकी और मैच हार गई।

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 189 रन बनाए थे। फाफ डुप्लेसिस ने 62 और मैक्सवेल ने 77 रन की पारी खेली थी। राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने दो-दो विकेट लिए थे। खास बात ये रही कि इस मैच में आरसीबी के 4 बल्लेबाज़ रनआउट हुए। इसके जवाब में राजस्थान की टीम छह विकेट खोकर 182 रन ही बना पाई। देवदत्त पडीक्कल ने 52 और यशस्वी जायसवाल ने 47 रन बनाए। अंत में ध्रुव जुरेल ने 16 गेंद में 34 रन की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। आरसीबी के लिए हर्षल पटेल ने तीन विकेट लिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख