ताज़ा खबरें
दिल्ली की हवा खतरनाक स्तर तक पहुंची: उत्तर भारत में छाया कोहरा
दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बरकरार, एक्यूआई 424 तक पहुंचा
यूपीपीएससी के झुकने के बावजूद प्रतियोगी छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी
मेयर चुनाव में आप के महेश खींची ने बीजेपी के किशन लाल को हराया
भ्रामक विज्ञापनों पर लगेगी रोक, सीसीपीए ने जारी किए नए दिशा-निर्देश
यूपीपीएससी के बाहर बढ़ रहा छात्रों का हुजूम, आंदोलन चौथे दिन जारी

नई दिल्ली: आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी जांच की अगुवाई करने वाले न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मुकुल मुद्गल ने देश में क्रिकेट में सट्टेबाजी को वैध करने की बात कही। खेलों में सट्टेबाजी को वैध करने के बारे में पूछने पर न्यायमूर्ति मुद्गल ने कहा कि वह इस कदम का समर्थन करते हैं क्योंकि इससे क्रिकेट में भ्रष्टाचार को रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘इससे स्पॉट फिक्सिंग और अन्य गैर कानूनी कार्य कम करने में मदद मिलेगी, सरकार को भी इससे कर के रूप में पैसा बनाना चाहिए।’ उन्होंने यह भी कहा कि बीसीसीआई हाई कोर्ट द्वारा नियुक्त न्यायमूर्ति लोढा पैनल की सिफारिशों पर अपनी राय देने का हकदार है।

नई दिल्ली: दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने सर डॉन ब्रैडमेन के बाद सचिन को दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज करार दिया। उन्होंने कहा कि सचिन सही मायनों में महान कहलाने के हकदार हैं। पोंटिंग ने 'तेंदुलकर इन विजडन: एन एंथोलॉजी' नाम की किताब में भूमिका लिखी है। इसमें उन्होंने कहा- 'मेरे लिए वह डॉन ब्रैडमैन के बाद महान बल्लेबाज हैं। मैं ब्रायन लारा को भी उनकी मैच जिताने की काबिलियत के लिए काफी ऊंचा आंकता हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई भी बल्लेबाज खेल से उतना हासिल नहीं कर सकता जितना सचिन ने किया है।' सचिन ने 200 टेस्ट और 463 वनडे के साथ-साथ एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेला है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 34,357 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक का भी रिकॉर्ड हैं।

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज और कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम ने अपने अंतिम टेस्ट को यादगार बना दिया है। अपने 101वें टेस्ट में मैक्कलम ने टेस्ट इतिहास का सबसे तेज़ शतक जड़ दिया। मैक्कलम ने ये कारनामा 54 गेंदों में किया। उन्होंने विवियन रिचर्ड्स और मिस्बाह-उल-हक का 56 गेंद में शतक का रिकॉर्ड तोड़ा। रिचर्ड्स ने जहां यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ़ एंटिगुआ में 1985-86 में बनाया था, वहीं मिस्बाह उल हक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ यह रिकॉर्ड 2014-15 में अबु-धाबी में बनाया था। मैक्कलम को 32 और 39 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान भी मिला। वे 79 गेंदों में 145 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 21 चौके और 6 छक्के शामिल थे। इस दौरान मैक्कलम ने टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

नई दिल्ली: भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी एशिया कप से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया गया है। शमी अभी भी घुटने की चोट और मांसपेशियों में खिंचाव से पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं। उन्हें कुछ ही दिन पहले विश्व कप की टीम में शामिल किया गया था। तब चयनकर्ताओं ने कहा था कि अभी विश्व कप में 1 महीने का समय बचा है और मो. शमी तब तक पूरी फ़िट हो जाऐंगे लेकिन अब इस बात पर सवालिया निशान लग गया है। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी मो. शमी को टीम में चुना गया था लेकिन वो बिना मैच खेले ही चोट के चलते देश लौट आए थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख