ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत

लंदन: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन का खेल भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा। कंगारू टीम की पहली पारी इस मुकाबले में 469 रन बनाकर दूसरे दिन के दूसरे सत्र में सिमट गई। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने अपने 5 विकेट गंवा दिए थे और सिर्फ 151 रन ही बनाए थे। दिन का खेल खत्म होने पर अजिंक्य रहाणे 29 और श्रीकर भरत 5 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।

पहले सत्र में आया स्मिथ का शतक, भारत ने झटके 4 विकेट

दूसरे दिन का खेल शुरू होने के साथ पहले ही ओवर में स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 31वां शतक पूरा कर लिया। इसके बाद दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे ट्रेविस हेड ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना जारी रखते हुए अपने 150 रन पूरे किए। कंगारू टीम को चौथा झटका 361 के स्कोर पर हेड के रूप में लगा, जो 163 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कैमरन ग्रीन कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 6 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बन गए।

लंदन: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के द ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा है। कंगारू टीम ने दिन का खेल खत्म होने पर 3 विकेट के नुकसान पर 327 रनों का स्कोर बना लिया था। ट्रेविस हेड 146 और स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की तरफ से पहले दिन मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 1.1 विकेट हासिल किया।

पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया दम और झटके 2 विकेट

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद मौसम को देखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रोहित का यह फैसला उस समय सही साबित होता दिखा, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना पहला विकेट 2 के स्कोर पर उस्मान ख्वाजा के रूप में गंवा दिया। मोहम्मद सिराज ने ख्वाजा को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निर्वतमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और केंद्र सरकार में फिलहाल गतिरोध थम गया है। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ बुधवार (7 जून) को प्रदर्शनकारी पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने बैठक की। यह बैठक करीब छह घंटे चली।

इसके बाद अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहलवानों के साथ संवदेनशील मुद्दे पर सकरात्मक बातचीत हुई है। उन्होंने बताया कि इस बैठक में बीजेपी सांसद बृजभूषण पर लगाए गए आरोपों की जांच पूरी करके 15 जून तक दिल्ली पुलिस को चार्जशीट दायर करने को कहा गया है।

ठाकुर ने कहा कि डब्ल्यूएफआई का चुनाव 30 जून तक होगा। इलेक्शन नहीं होने तक आयोग की कमेटी से दो लोगों का नाम प्रस्तावित किया गया है। इसके अलावा डब्ल्यूएफआई की आंतरिक शिकायत समिति बनाने और इसका अध्यक्ष किसी महिला को बनाने का फैसला हुआ। उन्होंने कहा हम सुनिश्चित करेंगे कि महिला पहलवानों को आवश्यकतानुसार सुरक्षा मिले।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): केंद्र की मोदी सरकार की ओर से की गई पहल के बाद सुबह 9 बजे पहलवानों ने बैठक बुलाई है। आंदोलनरत पहलवान आपसी सहमति के बाद तय करेंगे कि सरकार से कब मिलेंगे। जानकारी के मुताबिक, सभी पहलवान सोनीपत में हैं और आज बुधवार (7 जून) को दिल्ली आ सकते हैं। एक महीने से ज्यादा समय से बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों के मामले में नया मोड़ तब आ गया, जब केंद्रीय खेल मंत्री ने मंगलवार (6 जून) को बातचीत का न्यौता दिया।

 बीजेपी सांसद बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों का आंदोलन

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर लिखा, सरकार पहलवानों से चर्चा के लिए इच्छुक है। मैंने एक बार फिर पहलवानों को बातचीत के लिए बुलाया है। इसके पहले 3 जून को सरकार की तरफ से डेडलॉक खोलने की कोशिश के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पहलवानों के बीच एक मुलाकात हुई थी।

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद के खिलाफ देश के नामी पहलवानों ने मोर्चा खोल रखा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख