लंदन: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के द ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा है। कंगारू टीम ने दिन का खेल खत्म होने पर 3 विकेट के नुकसान पर 327 रनों का स्कोर बना लिया था। ट्रेविस हेड 146 और स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की तरफ से पहले दिन मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 1.1 विकेट हासिल किया।
पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया दम और झटके 2 विकेट
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद मौसम को देखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रोहित का यह फैसला उस समय सही साबित होता दिखा, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना पहला विकेट 2 के स्कोर पर उस्मान ख्वाजा के रूप में गंवा दिया। मोहम्मद सिराज ने ख्वाजा को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे मार्नश लाबुशेन ने डेविड वॉर्नर के साथ संभलकर पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया।
वॉर्नर और लाबुशेन ने सिराज और शमी के पहले स्पेल को संभलकर खेलने के बाद उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर के खिलाफ तेजी से रन बनाने की कोशिश की। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करने के साथ टीम को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने का प्रयास किया। डेविड वॉर्नर को लंच से ठीक पहले शार्दुल ठाकुर ने अपना शिकार बनाते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरा झटका देने का काम किया। वॉर्नर 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लंच के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 73 रन था।
दूसरे सत्र में लाबुशेन लौटे पवेलियन, हेड और स्मिथ ने बनाए तेजी के साथ रन
दूसरे सत्र का खेल शुरू होने के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीसरा झटका मार्नस लाबुशेन के रूप में लगा, जो 62 गेंदों में 26 रनों की पारी खेलने के बाद मोहम्मद शमी का शिकार बने। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे ट्रेविस हेड ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला शुरू किया। हेड जहां एक छोर से भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। वहीं दूसरे छोर से स्टीव स्मिथ संभलकर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए।
ट्रेविस हेड ने दूसरे सत्र के खेल के दौरान ही अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। जब चायकाल के समय दूसरे सत्र का खेल खत्म हुआ, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 170 रन पहुंच चुका था।
ट्रेविस हेड ने पूरा किया शतक, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पहुंचा 300 के पार
पहले दिन के आखिरी सत्र में सभी को भारतीय गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। लेकिन ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने उन्हें बिल्कुल भी वापसी का कोई मौका नहीं दिया। दोनों ने तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला जारी रखा। इसी बीच हेड ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक भी पूरा कर लिया। जिसके बाद वह डब्ल्यूटीसी फाइनल में शतकीय पारी खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए।
स्टीव स्मिथ ने भी दिन के आखिरी सत्र में थोड़ा आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए रन बनाए और अपना अर्धशतक भी पूरा किया। पहले दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन बना लिए थे। स्टीव स्मिथ 95 और ट्रेविस हेड 146 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। दोनों के बीच अब तक चौथे विकेट के लिए 251 रनों की साझेदारी हो चुकी है।