ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण सिंह से जुड़े नाबालिग महिला पहलवान के मामले में दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में केस को रद्द करने के लिए रिपोर्ट लगाई। पटियाला हाउस कोर्ट में 550 पन्नो की कैंसिलेशन रिपोर्ट फ़ाइल की गई है। पुलिस ने ये रिपोर्ट नाबालिग पहलवान के बयान के आधार पर कोर्ट में दर्ज की है। इस मामले में अगली सुनवाई 1 जुलाई को होगी।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सात जून को ओलंपिक पदक विजेता पहलवानों बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक से मुलाकात की थी और प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को आश्वासन दिया था कि मामले में 15 जून तक आरोपपत्र दाखिल हो जाएगा। इस आश्वासन के बाद पहलवानों ने अपना प्रदर्शन रोक दिया था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "चूंकि मंत्री ने पहलवानों को आश्वासन दिया है कि मामले में 15 जून (बृहस्पतिवार) तक आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा, हम इसका पालन करेंगे।"

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे के कार्यक्रम की घोषणा की। सीरीज की शुरुआत दो टेस्ट से होगी, पहला मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में शुरू होगा। दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से त्रिनिदाद में शुरू होगा। सीरीज का निर्णायक दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला 100वां टेस्ट मैच होगा।

दो टेस्ट के बाद तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला होगी। जबकि दौरे की समाप्ति पांच मैचों की टी-20 सीरीज के साथ होगी। आठ मुकाबले वाइट गेंद से खेल जायेंगे जो 27 जुलाई से 13 अगस्त के बीच खेला जाएगा। बारबाडोस में केंसिंग्टन ओवल 27 जुलाई और 29 जुलाई को पहले दो एकदिवसीय मैचों की मेजबानी करेगा।

तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मैच त्रिनिदाद में ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेला जाएगा, जहां 3 अगस्त को पहला टी-20 मैच भी आयोजित होगा। दूसरा और तीसरा टी20 मैच 6 और 8 अगस्त को गुयाना के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

नई दिल्ली: पहलवानों द्वारा कुश्ती महासंघ पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर ओलंपिक संघ ने तिथि का एलान कर दिया है। 4 जुलाई को इसके चुनाव होंगे। जानकारी के अनुसार चार जुलाई को औपचारिक रूप से ब्रजभूषण शरण सिंह का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। वे पिछले 12 साल से लगातार अध्यक्ष हैं। उन्होंने चार-चार साल के तीन कार्यकाल पूरे किए हैं।

बताते चलें कि यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने 45 दिनों के भीतर चुनाव कराने के लिए कहा था चुनाव नहीं होने के हालत में संघ को निलंबित करने की चेतावनी दी गई थी। हाल ही में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक से मुलाकात के बाद कहा था कि 30 जून तक भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव करा लिया जाएगा। जिसके बाद अटकले लगाई जा रही थी कि जल्द ही चुनाव की तिथि का एलान कर दिया जाएगा।

18 जनवरी को जंतर-मंतर पर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक के साथ बजरंग पूनिया ने धरना शुरू किया था।

लंदन: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ;डब्ल्यूटीसीद्ध के दूसरे संस्करण के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से मात देने के साथ खिताब को अपने कर लिया है। इस ऐतिहासिक मुकाबले में भारतीय टीम को मैच की चौथी पारी में जीत के लिए 444 रनों की लक्ष्य मिला था। लेकिन टीम इंडिया खेल के 5वें दिन 234 रन बनाकर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस पारी में गेंदबाजी में नाथन ल्योन ने 4, जबकि स्कॉट बोलैंड ने 3 विकेट हासिल किए।

आखिरी दिन पहले सत्र में ही भारतीय टीम की उम्मीदें हुई खत्म

चौथे दिन के खेल खत्म होने पर भारत ने 3 विकेट पर 164 रन बना लिए थे। भारत को अभी भी 280 रनों की दरकार थी, उस समय क्रीज पर कोहली (44) और रहाणे (20) रन पर नाबाद थे। इसके बाद आखिरी दिन उन्हें जीत के लिए 280 रनों की और दरकार थी। लेकिन 5वें दिन के पहले सत्र में भारतीय टीम को 179 के स्कोर पर 2 बड़े झटके लगे। इसमें विराट कोहली का बड़ा विकेट भी शामिल था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख