ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

भुवनेश्वर: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने पांच साल बाद इंटरकॉन्टिनेंटल कप टूर्नामेंट जीत लिया है। उसने रविवार (18 जून) को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में लेबनान को 2-0 से हराया। भारत के लिए इस मैच में कप्तान सुनील छेत्री ने पहला गोल किया। उनके बाद लल्लियांजुआला छंगटे ने दूसरा गोल किया।

इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। पिछली बार उसने 2018 में इस टूर्नामेंट को जीता था। वहीं, 2019 में दूसरे संस्करण में उत्तर कोरिया की टीम चैंपियन बनी थी। तब भारत सबसे अंतिम चौथे स्थान पर रहा था। 2019 के बाद कोरोना महामारी के कारण यह टूर्नामेंट आयोजित नहीं हो सका था। यह इंटरकॉन्टिनेंटल कप का तीसरा संस्करण है और भारत दूसरी बार चैंपियन बना है।

दोनों टीमों ने मैच की शुरुआत मजबूत तरीके से की। शुरुआत 45 में एक भी गोल नहीं हुआ। लेबनान की टीम कुछ अच्छे मौके जरूर बनाए, लेकिन भारतीय डिफेंस को नहीं भेद सके। डिफेंस में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन भारत ने इस हाफ में गोल के कई मौके भी गंवाए।

नई दिल्ली: ओलंपियन पहलवान और भाजपा नेता बबीता फोगाट ने शनिवार को पोस्ट किए गए पहलवान साक्षी मलिक के वीडियो पर अपने ट्विटर हैंडल से एक बयान जारी किया। इसमें उन्होंने साक्षी को "कांग्रेस की कठपुतली" कहा। कल पोस्ट किए गए वीडियो में साक्षी मलिक और उनके पति पहलवान सत्यव्रत कादियान ने पहलवानों के विरोध का समर्थन करने और विरोध करने वाले पहलवानों और केंद्र सरकार के बीच मध्यस्थ के रूप में काम करने के लिए बबीता फोगाट को धन्यवाद दिया था।

"शुरुआत से विरोध के खिलाफ": बबीता

बबीता फोगाट ने एक ट्वीट में साक्षी मलिक और उनके पति द्वारा किए गए दावों का खंडन किया। बबीता फोगाट ने ट्वीट किया. "एक कहावत है कि जिंदगी भर के लिए आपके माथे पर कलंक की निशानी पड़ जाए। बात ऐसी ना कहो दोस्त की कहकर फिर छिपानी पड़ जाए।" उन्होंने कहा कि "मुझे कल बड़ा दुख भी हुआ और हंसी भी आई, जब मैं अपनी छोटी बहन और उनके पतिदेव का वीडियो देख रही थी।"

जकार्ता: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और एचएस प्रणय ने मंगलवार को यहां इंडोनेशिया ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 1000 चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. पिछली दो चैंपियनशिप के पहले दौर में बाहर हुई दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का तुनजुंग को 38 मिनट में 21-19, 21-15 से हराया। सिंधु की ग्रेगोरी के खिलाफ पिछले तीन मैचों में यह पहली जीत है।

उसे इसी साल मैड मास्टर्स और मलेशिया मास्टर्स में इंडोनेशिया की इस खिलाड़ी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। विश्व रैंकिंग में 13वां स्थान पहले गेम में ग्रिगोरिया ने सिंधु के खिलाफ अच्छी शुरुआत की और 9-7 से आगे चल रही थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने उसकी लंबाई का फायदा उठाते हुए अच्छे अंक बनाए और ग्रिगोरिया की तीन सीधी गलतियों ने ब्रेक तक 11-10 की बढ़त बना ली। दूसरे गेम में सिंधु बेहतर लय में दिखीं। ग्रिगोरिया ने भी काफी गलतियां की, जिसका फायदा उठाकर सिंधु गेम और मैच जीतने में सफल रहीं।

नई दिल्ली: करोड़ों प्रशंसकों का लंबा इंतजार खत्म करते हुए एशिया क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने आधिकारिक रूप से एशिया कप के हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करते हुए टूर्नामेंट के आयोजन पर आधिकारिक मुहर लगा दी है। टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा। एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता में कुल मिलाकर 13 वनडे मैच खेले जाएंगे।

पिछले कई महीनों से भारतीय टीम के पाकिस्तान न आने को लेकर पीसीबी और बीसीसीआई में खासा तनाव चल रहा था और मामला यहां तक पहुंच गया था कि पाक बोर्ड ने धमकी तक दे डाली थी कि अगर भारतीय टीम एशिया कप- 2023 खेलने पाकिस्तान नहीं आएगी, तो वह भी विश्व कप के लिए अपनी टीम भारत नहीं भेजेगा। बहरहाल, अब आधिकारिक एलान के साथ ही मामला सुलझ गया है।

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी छह टीमों को दो ग्रुपों में बाटा गया है। प्रत्येक ग्रुप से दो टीमें सुपर फोर राउंड में पहुंचेंगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख