ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत

लंदन: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन का खेल भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा। कंगारू टीम की पहली पारी इस मुकाबले में 469 रन बनाकर दूसरे दिन के दूसरे सत्र में सिमट गई। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने अपने 5 विकेट गंवा दिए थे और सिर्फ 151 रन ही बनाए थे। दिन का खेल खत्म होने पर अजिंक्य रहाणे 29 और श्रीकर भरत 5 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।

पहले सत्र में आया स्मिथ का शतक, भारत ने झटके 4 विकेट

दूसरे दिन का खेल शुरू होने के साथ पहले ही ओवर में स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 31वां शतक पूरा कर लिया। इसके बाद दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे ट्रेविस हेड ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना जारी रखते हुए अपने 150 रन पूरे किए। कंगारू टीम को चौथा झटका 361 के स्कोर पर हेड के रूप में लगा, जो 163 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कैमरन ग्रीन कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 6 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बन गए।

शार्दुल ठाकुर ने दूसरे दिन भारतीय टीम को सबसे बड़ी सफलता स्टीव स्मिथ के रूप में दिलाई। स्मिथ 121 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे। इसके बाद लंच से ठीक पहले 402 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 7वां झटका मिचेल स्टार्क के रूप में लगा, जो 5 रन बनाकर रन आउट हो गए। दूसरे दिन लंच के समय ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 422 रन था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख