ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली में आंदोलन कर रहे पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायत के आयोजन में किसान नेताओं ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि नौ जून तक कुश्ती संघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किया जाए या फिर दिल्ली में तेज विरोध का सामना करने के लिए तैयार रहें। खाप पंचायत में कहा गया है कि नौ जून के बाद जंतर-मंतर पर धरना दिया जाएगा।

कुश्ती फेडरेशन के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लड़ाई में भारत के टॉप एथलीटों का समर्थन कर रहे किसान नेताओं ने केंद्र को एक नया अल्टीमेटम दिया है कि उन्हें गिरफ्तार करें या बड़े विरोध का सामना करें।

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, "हमने निर्णय लिया है कि सरकार को पहलवानों की शिकायतों का समाधान करना चाहिए और उन्हें (बृजभूषण शरण सिंह) गिरफ्तार किया जाना चाहिए। अन्यथा, हम पहलवानों के साथ 9 जून को दिल्ली के जंतर-मंतर जाएंगे और पूरे देश में पंचायत करेंगे।"

बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह पर एफआईआर में यौन उत्पीड़न और डराने-धमकाने के गंभीर आरोप लगे हैं।

लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): एक तरफ जहां पहलवानों के समर्थन में बुलाई गई महापंचायत का आज (2 जून) दूसरा दिन है, वहीं दूसरी ओर बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में अयोध्या में बुलाई गई "जन चेतना महारैली" को रद्द कर दिया गया है। भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व चीफ बृजभूषण शरण सिंह ने 5 जून को होने वाली इस रैली में 11 लाख लोगों के इकट्ठा होने और उनके समर्थन का दावा किया था।

फेसबुक पर लिखा- सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का सम्मान करता हूँ

अयोध्या के रामकथा पार्क में ये जन चेतना महारैली होनी थी। इस रैली के रद्द होने की जानकारी बृजभूषण शरण सिंह ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने फेसबुक पर लिखा, मेरे प्रिय शुभचिंतकों! आपके समर्थन के साथ पिछले 28 वर्षों से लोकसभा के सदस्य के रूप में सेवा की है। मैंने सत्ता और विपक्ष में रहते हुए सभी जातियों, समुदायों और धर्मों के लोगों को एकजुट करने का प्रयास किया है। इन्हीं कारणों से मेरे राजनीतिक विरोधियों और उनकी पार्टियों ने मुझ पर झूठे आरोप लगाए हैं।

 

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज दोनों एफआईआर सामने आ गई हैं। एफआईआर में बृजभूषण के खिलाफ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के एक दो नहीं बल्कि 10 मामलों का जिक्र है। इसमें बृजभूषण के खिलाफ यौन संबंध बनाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है। खिलाड़ियों ने कहा है कि बृजभूषण ने उनके साथ कई बार छेड़छाड़ की।

शिकायत में गलत तरीके से छूना, किसी बहाने से छाती के ऊपर हाथ रखने की कोशिश या हाथ रखना, छाती से पीठ तक हाथ को लेकर जाना, पीछा करना शामिल है। पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ कनॉट प्लेस थाने में 21 अप्रैल को शिकायत दी थी। पहलवानों के सुप्रीम कोर्ट जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को दो अलग अलग एफआईआर दर्ज की। इन दोनों एफआईआर की कॉपी सामने आ गई है। 28 अप्रैल को हुई दोनों एफआईआर में आईपीसी की धारा 354 (महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग), 354ए (यौन उत्पीड़न), 354डी (पीछा करना) और 34 (सामान्य इरादे) का हवाला दिया गया है।

मुजफ्फरनगरः पहलवानों के मुद्दे पर भारतीय किसान यूनियन के नेता और खाप चौधरी नरेश टिकैत ने आज (1 जून) मुजफ्फरनगर के सोरम में महापंचायत बुलाई है। इसमें चार राज्यों के खाप चौधरी पहुंचे हैं। पंचायत में पहलवानों के आंदोलन को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने कहा, सलाह-मशविरे के बाद ही कोई फैसला होगा। टिकैत ने कहा, बृजभूषण सिंह का जेल जाना तो बनता है, उसने कई अपराध किए हैं। सरकार उनका साथ दे रही है, दिल्ली पुलिस ने तो पहलवानों पर भी केस कर रखे हैं। उन्होंने कहा, 5 दिन बाद कुछ भी हो सकता है। हमने कई नेताओं से बात की है, संजीव बालियान से बात की है। हमें ये भी देखना है कि पहलवान कोई गलत कदम न उठाएं।

इसके पहले मंगलवार (30 मई) को गंगा में मेडल प्रवाहित करने जा रहे पहलवानों को रोकने के बाद नरेश टिकैत ने आज 1 जून के दिन पंचायत बुलाने का एलान किया था। पंचायत के बारे में मीडिया से बात करते हुए नरेश टिकैत ने कहा था, बृजभूषण शरण सिंह भी आएं और अपनी बात रखें।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख