ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया रेलवे की ड्यूटी पर लौट रहे हैं। हालांकि, इन्‍होंने कहा है कि उनका संघर्ष जारी रहेगा। बता दें कि रविवार को प्रदर्शनकारी पहलवानों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। उन्‍होंने पहलवानों से लगभग 2 घंटों तक बातचीत की थी। इसके बाद आज आंदोलनकारी पहलवानों ने ये कदम उठाया है।

पहलवान साक्षी मलिक को लेकर एक न्यूज एजेंसी ने सोमवार (5 जून) को दावा किया कि उन्होंने रेलवे में अपनी नौकरी दोबारा ज्वाइन कर ली है। हालांकि, इस दावे के सामने आने के कुछ ही देर बाद साक्षी मलिक ने इस बात का खंडन किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि "ये खबर बिल्कुल गलत है। इंसाफ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है और ना हटेगा। सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी जिम्मेदारी निभा रही हूं। इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है। कृपया कोई गलत खबर ना चलाई जाये।"

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की हैं।

पेरिस: अमेरिका की 19 साल की कोको गॉफ ने शनिवार को फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम के तीसरे दौर के मैच में रूस की 16 साल की मीरा आंद्रीवा को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। पिछले साल रोलां गैरां की उपविजेता गॉफ ने 6-7, 6-1, 6-1 से जीत दर्ज की। इससे आंद्रीवा का ग्रैंडस्लैम में प्रभावशाली पदार्पण का सफर खत्म हुआ। वह पिछले हफ्ते 2005 के बाद फ्रेंच ओपन में महिलाओं के मुख्य ड्रा में मैच जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनी थीं।

वहीं पुरुष सिंगल्स में पिछले बार के फाइनलिस्ट कैस्पर रूड ने तीसरे दौर में झांग झिजेन को हराकर चीन के इस खिलाड़ी की शानदार लय तोड़ दी। चौथे वरीय रूड को पिछले साल यहां फाइनल में राफेल नडाल से हार मिली थी। उन्होंने झांग झिजेन को 4-6, 6-4, 6-1, 6-4 से शिकस्त दी। झांग झिजेन 1937 में खो सिन खिए के बाद रोलां गैरां के तीसरे दौर में पहुंचने वाले चीन के पहले खिलाड़ी बने थे। खो 1936 में चौथे दौर में पहुंचे थे लेकिन झांग अच्छी शुरुआत के बाद उनकी बराबरी नहीं कर सके।

नई दिल्लीः देश के जाने माने पहलवान कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह के मामले में अब राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने केंद्र सरकार पर सवालिया निशान खड़े किए है। सिब्बल ने पीएम मोदी व भाजपा की चुप्पी पर कहा कि पहलवानों की ओर से लगाए गए यौन उत्पीडऩ के आरोपों पर प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा चुप है। लेकिन बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोप ही इस मामले की जांच करने के लिए काफी है।

सुप्रीम कोर्ट में पहलवानों का प्रतिनिधित्व कर रहे अधिवक्ता सिब्बल ने ट्विटर पर लिखा कि मामले की जांच करने वालों के लिए संदेश काफी है। बृजभूषण सिंह के खिलाफ लगातार सबूत बढ़ते जा रहे है। उनके खिलाफ लोगों में आक्रोश भी बढ़ रहा है, इसके बाद भी न तो उनकी गिरफ्तारी हुई है और पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा व आरएसएस चुप है।

इसके साथ ही कपिल सिब्बल ने सरकार पर बड़ा तंज कसते हुए कहा कि सरकार सबके साथ नहीं, बल्कि बृजभूषण के साथ है।

सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। आईसीसी ने ऑफीशियल वेबसाइट पर यह जानकारी शेयर की। वे पाकिस्तान के खिलाफ जनवरी 2024 में टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेलेंगे। इससे पहले वॉर्नर एशेज सीरीज और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच जनवरी 2024 में टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इसी दौरान वॉर्नर आखिरी मैच खेलेंगे।

वॉर्नर अभी इंग्लैंड में हैं और वे भारत के खिलाफ होने वाले फाइनल मैच की तैयारी कर रहे हैं। वॉर्नर इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 16 जून से शुरू होने वाली एशेज सीरीज का हिस्सा होंगे। आईसीसी की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक वॉर्नर ने हाल ही में टेस्ट में संन्यास को लेकर बात की है। वे जनवरी 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान संन्यास ले लेंगे। यह उनका होम ग्राउंड है। वे इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ भी दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल सकते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख