ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन बढ़ता जा रहा है। बुधवार (31 मई) को देश के कई बड़े नेताओं ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए पहलवानों को सपोर्ट दिया। इसके अलावा गुरुवार (1 जून) को मुजफ्फरनगर के शोरम गांव में ‘खाप महापंचायत‘ भी बुलाई गई है।

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोपों को लेकर पहलवानों के आंदोलन पर चर्चा के लिए गुरुवार को महापंचायत होगी। इसका आयोजन उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के शोरम गांव में किया जाएगा। पहलवान मंगलवार को हरिद्वार में गंगा नदी में अपने मेडल विसर्जित करने गए थे। जिसके बाद नरेश टिकैत और अन्य खाप और किसान नेताओं के मनाने पर उन्होंने पदक नदी में नहीं बहाए थे। टिकैत ने खिलाड़ियों से पांच दिन का समय मांगा था। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली से विभिन्न खापों के प्रतिनिधि इस खाप महापंचायत में हिस्सा लेंगे।

नई दिल्लीः केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज विरोध करने वाले पहलवानों पर "गोलपोस्ट बदलने" का आरोप लगाया। उन्होंने हाल के दिनों में इस मुद्दे पर सरकार की ओर से आई टिप्पणी दोहराई कि उन्हें ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए, जिससे ‘खेल या अन्य खिलाड़ियों को नुकसान पहुंचे।

दिल्ली में पहलवानों के विरोध स्थल जंतर मंतर पर विपक्षी दलों के नेताओं के दौरे का जिक्र करते हुए अनुराग ठाकुर ने आज संवाददाताओं से कहा, 'खिलाड़ियों ने खुद कहा था कि यह प्लेटफार्म राजनीति करने के लिए नहीं है। लेकिन बाद में राजनीतिक दल आए और गए और उनके साथ यह मंच साझा किया गया।'

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि "पहलवानों को पुलिस की जांच का इंतजार करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘प्रदर्शन करने वाले पहलवान जांच पूरी होने दें। आपको सुप्रीम कोर्ट, पुलिस और खेल विभाग पर विश्वास तो करना पड़ेगा। हम भी चाहते हैं कि खिलाड़ियों ने जो बात उठाई है, उसकी निष्पक्ष जांच हो और जांच के बाद उचित कार्रवाई हो।"

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का आंदोलन जारी है। इस बीच हरिद्वार में गंगा नदी में आंदोलनरत खिलाड़ी साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया मंगलवार (30 मई) को अपने मेडल बहाने पहुंचे। लेकिन किसान नेता नरेश टिकैत ने खिलाड़ियों को रोक दिया।

पहलवानों के इस कदम पर बीजेपी के सांसद बृजभूषण सिंह ने भी बयान दिए हैं। उन्होंने कहा कि गंगा की जगह पदक नरेश टिकैत को दे दिए गए। दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सीएम अरविंद केजरीवाल ने सरकार पर निशाना साधा। वहीं पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने कहा कि उम्मीद है कि मामला जल्द सुलझेगा।

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक्शन नहीं होने और 28 मई को जंतर-मंतर पर हुई पुलिस कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शनकारी खिलाड़ियों ने मेडल गंगा में बहाने का मंगलवार को एलान किया। इसके बाद ये खिलाड़ी हरिद्वार के हर की पौड़ी पहुंचे। यहां ये सभी खिलाड़ी काफी भावुक नजर आए।

नई दिल्‍ली (जनादेश ब्यूरो): विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, संगीता फोगाट, साक्षी मलिक समेत कई शीर्ष प्रदर्शनकारी पहलवान गंगा में अपने मेडल बहाने जा रहे हैं। सभी पहलवान हरिद्वार के लिए निकल गए हैं।

बता दें कि शीर्ष पहलवानों ने 23 अप्रैल को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अपना आंदोलन फिर से शुरू किया था। बृजभूषण पर एक नाबालिग सहित कई महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है।

इस बीच, प्रदर्शनकारी पहलवानों ने संसद की नई इमारत के समीप उस दिन महिला महापंचायत का आह्वान किया, जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका उद्घाटन करना था। रविवार को पहलवानों ने बैरिकेड को तोड़कर जंतर-मंतर से नए संसद भवन की ओर बढ़ने का प्रयास किया, जिसके बाद उनके और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हुई। इसके बाद पहलवानों को हिरासत में लिया गया और दिल्ली में अलग-अलग पुलिस थानों में ले जाया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख