ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: भारत की उभरती हुई मुक्केबाज निकहत जरीन ने इस्तांबुल में विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में थाईलैंड की जिटपॉग जुतामास को 5-0 से एकतरफा हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है। निखत ने यह स्वर्ण पदक 52 किग्रा भार वर्ग (प्लाई वेट) में जीता है। वह यह कारनामा करने वाली पांचवीं भारतीय महिला बॉक्सर बन गयी हैं। फाइनल बाउट में जजों ने 30-27, 29-28, 29-28, 30-27, 29-28 से भारतीय मुक्केबाज के पक्ष में वोट किया। फाइनल में शानदार जीत के साथ ही जरीन ने इस टूर्नामेंट में अपने हर मुकाबले सर्वसम्मति के साथ जीते हैं, जो उनके दबदबे को दर्शाता है। ये मैरी कॉम द्वारा साल 2008 में जीते गोल्ड के बाद भारत का पहला स्वर्ण पदक भी है। वहीं इस टूर्नामेंट के इतिहास में यह भारत का 10वा गोल्ड मेडल है।

जूनियर विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप की विजेता रह चुकी जरीन ने इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ब्राजील की कैरोलिन डि एलमेडा को दबदबा बनाते हुए 5-0 से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था।

मुंबई: लखनऊ ने कोलकाता को रोमांचक मुकाबले में दो रन हरा दिया। इस हार के साथ ही कोलकाता की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं, लखनऊ ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। आखिरी ओवर में जीत के लिए कोलकाता को 21 रन की जरूरत थी। रिंकू सिंह ने शुरुआती तीन गेंदों में 16 रन बनाकर अपनी टीम को जीत के करीब ला दिया था, लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने आखिरी दो गेंदों में दो विकेट लेकर अपनी टीम को दो रन से जीत दिला दी।

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। कोलकाता की टीम पहले गेंदबाजी करेगी। लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में बिना किसी नुकसान के 210 रन बनाए। डिकाक ने तूफानी 140 रन की पारी खेली जबकि राहुल ने 68 रन बनाए। जवाब में आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में कोलकाता 8 विकेट पर 208 रन तक ही पहुंच पाई। लखनऊ से मिले विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरे कोलकाता को पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही झटका लगा। वेंकटेश अय्यर मोहसिन की गेंद पर विकेट के पीछे बिना कोई रन बनाए कैच देकर वापस लौटे।

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2022 का 65वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच को हैदराबाद ने 3 रन से जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा।

इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी करने उतरी और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 193 रन बनाए। मुंबई के सामने जीत के लिए 194 रन का लक्ष्य था, लेकिन टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 190 रन बना सकी और मुकाबला 3 रन से हार गई।

रोहित शर्मा 48 रन बनाकर आउट हुए। ईशान किशन ने 43 रन बनाए। तिलक वर्मा 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। डेनियल सैम्स 15 रन बनाकर चलते बने। ट्रिस्टन स्टब्स 2 रन बनाकर रन आउट हुए। टिम डेविड 46 रन बनाकर रन आउट हुए। संजय यादव खाता नहीं खोल सके।

मुंबई: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को आईपीएल 2022 के 64वें मुकाबले में 17 रनों से पटखनी दी। इस जीत के साथ दिल्ली अंक तालिका में चौथे पायदान पर पहुंच गई है। दिल्ली की जीत से आरसीबी को नुकसान हुआ है वह चौथे से पांचवे स्थान पर खिसक गई है। वहीं पंजाब किंग्स इस सीजन 16 अंक तक नहीं पहुंच पाएगी। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा था। मार्श ने 63 रन की सर्वाधिक पारी खेली थी। पंजाब इस स्कोर के सामने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 142 ही रन बना पाई।

इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने अपने आइपीएल करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया और उन्होंने अपने स्पैल के 4 ओवर में 36 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। शार्दुल ठाकुर ने इस मुकाबले में शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा और कगिसो रबादा का विकेट लिया। वहीं अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने भी उनका अच्छा साथ दिया और दोनों ने दो-दो विकेट लिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख