ताज़ा खबरें

मुंबई: लखनऊ ने कोलकाता को रोमांचक मुकाबले में दो रन हरा दिया। इस हार के साथ ही कोलकाता की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं, लखनऊ ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। आखिरी ओवर में जीत के लिए कोलकाता को 21 रन की जरूरत थी। रिंकू सिंह ने शुरुआती तीन गेंदों में 16 रन बनाकर अपनी टीम को जीत के करीब ला दिया था, लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने आखिरी दो गेंदों में दो विकेट लेकर अपनी टीम को दो रन से जीत दिला दी।

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। कोलकाता की टीम पहले गेंदबाजी करेगी। लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में बिना किसी नुकसान के 210 रन बनाए। डिकाक ने तूफानी 140 रन की पारी खेली जबकि राहुल ने 68 रन बनाए। जवाब में आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में कोलकाता 8 विकेट पर 208 रन तक ही पहुंच पाई। लखनऊ से मिले विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरे कोलकाता को पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही झटका लगा। वेंकटेश अय्यर मोहसिन की गेंद पर विकेट के पीछे बिना कोई रन बनाए कैच देकर वापस लौटे।

कोलकाता की तरफ से डेब्यू कर रहे अभिजीत तोमर 4 रन बनाकर मोहसिन के अगले शिकार बने। नितीश राणा ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर पारी संभाली और बड़े शाट्स लगाते हुए पावरप्ले में स्कोर 60 रन तक पहुंचाया।

नितीश राणा को 42 रन के स्कोर पर कृष्णप्पा गौतम ने मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच करवाया। यह विकेट कोलकाता के लिए महंगा रहा क्योंकि राणा अच्छी लय में नजर आ रहे थे। कप्तान श्रेयस अय्यर 24 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसी स्कोर पर स्टोइनिस ने उनको दीपक हुड्डा के हाथों कैच करवा वापस जाने पर मजबूर कर दिया। 36 रन बनाकर सैम बिलिंग्स रवि बिश्नोई की गेंद पर विकेट के पीछे स्टंप हो गए।

लखनऊ की पारी, डिकाक का शतक

प्लेआफ में पहुंचने की दावेदारी पक्की करने की उम्मीद लेकर उतरी लखनऊ की टीम के लिए टास जीतकर कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकाक टीम की सधी शुरुआत दिलाई। पावरप्ले के 6 ओवर में दोनों ने मिलकर 44 रन बनाए। इसमें राहुल के बल्ले से 18 रन निकले थे जबकि डिकाक ने 26 रन बनाए थे। आठवें ओवर में टीम ने अपने पचास रन पूरे किए। 36 गेंद पर 2 छक्के और 4 चौक्के की मदद से डिकाक ने अपने पचास रन पूरे किए। 41 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के जमाते हुए कप्तान राहुल ने अपनी फिफ्टी पूरी की।

कोलकाता की प्लेइंग इलेवन-

वेंकटेश अय्यर, अभिजीत तोमर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती।

लखनऊ की प्लेइंग इलेवन-

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, मोहसिन खान, अवेश खान, रवि बिश्नोई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख