ताज़ा खबरें

मुंबई: मिचेल मार्श (89) और डेविड वॉर्नर (52) की शानदार पारियों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को बरकरार रखा है। राजस्थान ने दिल्ली को 20 ओवर में 161 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे ऋषभ पंत की टीम ने 11 गेंदें रहते ही हासिल कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स को हालांकि पहला झटका पहले ही ओवर में श्रीकर भरत के रूप में लगा जब टीम का खाता भी नहीं खुला था। वह ट्रेंट बोल्ट पर बल्ला छुआकर विकेटकीपर को कैच दे बैठे। लेकिन वॉर्नर और मार्श ने संभलकर खेलने की रणनीति अपनाई। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने दूसरे विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी की। सातवें ओवर में मार्श ने कुलदीप सेन पर दो छक्के जड़कर शुरूआत की।

युजवेंद्र चहल नौंवे ओवर में गेंदबाजी करने उतरे, जिसमें वॉर्नर ने दूसरी गेंद पर डीप मिडविकेट पर छक्का जड़ा। अगली गेंद को भी लांग ऑफ पर उठा दिया और बटलर डाइव करके कैच लकपने बढ़े, पर गेंद छिटक गयी और मौका उनके हाथ से निकल गया।

पुणे: गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2022 के साथ टूर्नामेंट में डेब्यू किया और सबसे पहले 15वें सीजन के प्लेऑफ का टिकट कटाया है। गुजरात की टीम ने मंगलवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के 57वें लीग मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को 62 रन से हरा दिया। इसी के साथ गुजरात टाइटन्स आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। गुजरात के खाते में अब 18 अंक हो गए हैं।

लखनऊ सुपर जाएंट्स के पास अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका है। लखनऊ को दो और मुकाबले खेलने हैं और टीम एक मैच जीत जाती है तो आधिकारिक रूप से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी, जबकि दोनों मैच हारने पर भी टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस बने रहेंगे, क्योंकि 16 अंक हासिल कर चुकी टीम शायद आईपीएल के इतिहास में प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं रही है।

इस मैच की बात करें तो गुजरात टाइन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

मुंबई: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने मुंबई इंडियंस (एमआई) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में धूल चटा दी। केकेआर ने मुंबई को 52 रनों से हराकर टूर्नामेंट में पांचवीं जीत दर्ज की। वहीं, मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2022 में ये 9वीं हार है। मुंबई पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, जबकि कोलकाता की टीम ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। केकेआर के खाते में अब 10 अंक हो गए हैं और टीम अंकतालिका में 9वें से 7वें पायदान पर पहुंचने में सफल हुई है।

इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। कप्तान का ये फैसला पहले तो सही साबित नहीं हुआ, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट निकालकर केकेआर की कमर तोड़ने का काम किया। ऐसे में कोलकाता ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए। मुंबई इंडियंस को मिला 166 रन का लक्ष्य उस समय बड़ा लगने लगा, जब टीम के लगातार अंतराल पर विकेट गिरते चले गए। जसप्रीत बुमराह के 5 विकेट और ईशान किशन का अर्धशतक टीम के काम नहीं आया।

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग के 55वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली की टीम को 91 रनों के भारी अंतर से हरा दिया है। दिल्ली के सामने जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य था लेकिन चेन्नई के गेंदबाजों के सामने दिल्ली की पूरी टीम केवल 117 रन बनाकर आल आउट हो गई। चेन्नई की तरफ से मोइन अली ने 3 जबकि मुकेश चौधरी, ड्वेन ब्रावो और सिमरजीत सिंह ने 2-2 खिलाड़ियों को आउट किया। दिल्ली की तरफ से सर्वाधिक 25 रनों की पारी मिचेल मार्श ने खेली। इस हार से दिल्ली की प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है।

इससे पहले दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ने टास जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई की तरफ से रुतुराज गायकवाड़ और डेवान कोन्वे ने पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े। कोन्वे के 87 और गायकवाड़ के 41 रनों की पारी के दम पर चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख