ताज़ा खबरें

मुंबई: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को आईपीएल 2022 के 64वें मुकाबले में 17 रनों से पटखनी दी। इस जीत के साथ दिल्ली अंक तालिका में चौथे पायदान पर पहुंच गई है। दिल्ली की जीत से आरसीबी को नुकसान हुआ है वह चौथे से पांचवे स्थान पर खिसक गई है। वहीं पंजाब किंग्स इस सीजन 16 अंक तक नहीं पहुंच पाएगी। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा था। मार्श ने 63 रन की सर्वाधिक पारी खेली थी। पंजाब इस स्कोर के सामने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 142 ही रन बना पाई।

इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने अपने आइपीएल करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया और उन्होंने अपने स्पैल के 4 ओवर में 36 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। शार्दुल ठाकुर ने इस मुकाबले में शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा और कगिसो रबादा का विकेट लिया। वहीं अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने भी उनका अच्छा साथ दिया और दोनों ने दो-दो विकेट लिए।

पंजाब को पहला झटका बेयरस्टो को तौर पर लगा जिन्हें नार्त्जे ने 28 रन के स्कोर पर अक्षर पटेल के हाथों कैच करवा दिया तो वहीं राजपक्षे को शार्दुल ठाकुर ने 4 रन पर पवेलियान का रास्ता दिखा दिया। शिखर धवन को शार्दुल ठाकुर ने 19 रन पर आउट किया तो वहीं कप्तान मयंक अग्रवाल दो गेंदों का सामना करते हुए खाता भी नहीं खोल पाए और अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गए। लिविंगस्टोन को कुलदीप यादव ने 3 रन पर पंत के हाथों स्टंप आउट करवा दिया। वहीं हरप्रीत बरार को भी कुलदीप यादव ने एक रन पर बोल्ड कर दिया।

ऋषि धवन को अक्षर पटेल ने 4 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। जितेश शर्मा ने 34 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली और उन्हें शार्दुल ठाकुर ने डेविड वार्नर के हाथों कैच आउट करवा दिया। रबादा 6 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर आउट हुए। पंजाब की तरफ से राहुल चाहर 25 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली के गेंदबाजों ने इस मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की और शार्दुल ठाकुर ने चार, अक्षर पटेल व कुलदीप यादव ने दो-दो जबकि एनरिच नार्त्जे को एक सफलता मिली।

दिल्ली की पारी, मिचेल मार्श ने लगाया अर्धशतक

पहली पारी की पहली ही गेंद पर दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर आउट हो गए। उन्हें लियाम लिविंगस्टोन ने गोल्डन डक पर आउट कर दिया। अर्शदीप सिंह ने सरफराज खान को 32 रन पर कैच आउट करवा दिया। ललित यादव को अर्शदीप सिंह ने ही 24 रन के स्कोर पर राजपक्षे के हाथों कैच आउट करवा दिया। दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत को लिविंगस्टोन ने 7 रन के स्कोर पर जितेश शर्मा के हाथों कैच करवा कर पवेलियन भेज दिया। रोवमैन पावेल को लिविंगस्टोन ने 2 रन पर धवन के हाथों कैच करवा दिया। मिचेल मार्श ने 48 गेंदों पर 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 63 रन की पारी खेली और कैच आउट हो गए। अक्षर पटेल 17 रन जबकि कुलदीप यादव 2 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब की तरफ से लिविंगस्टोन और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट लिए जबकि रबादा को एक सफलता मिली।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख