ताज़ा खबरें

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 54वें मैच में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुआ। इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान डुप्लेसिस की नाबाद 73 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट पर 192 रन बनाए और हैदराबाद को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला।

हैदराबाद की टीम आरसीबी की गेंदबाजी खास तौर पर वानिन्दु हसरंगा की गेंद पर पूरी तरह से ढ़ेर हो गई और 19.2 ओवर में 125 रन पर सिमट गई। हैदराबाद को इस मैच में 67 रन से हार मिली और हसरंगा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट लिए साथ ही एक ओवर मेडन भी फेंका। इस जीत के बाद आरसीबी 14 अंक के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है तो वहीं हैदराबाद की टीम 10 अंक के साथ छठे स्थान पर है।

पुणे: कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ आईपीएल 2022 के 53वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए हैं। इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 14.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 101 रन ही बना सकी। कोलकाता को 75 रन से हार का सामना करना पड़ा है।

लखनऊ की ओर से दीपक हुड्डा ने 41 रन, मार्कस स्टोइनिस ने 28 रन और कृणाल पंड्या ने 25 रन का योगदान दिया। केकेआर के लिये आंद्रे रसेल ने दो जबकि सुनील नारायण, टिम साउदी और शिवम मावी ने एक एक विकेट हासिल किया।

केएल राहुल के नेतृत्व वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स इस मैच में जीत के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। लखनऊ ने 11 में से 8 मैच जीते हैं और वह 16 अंक लेकर अंकतालिका में पहले स्थान पर है।

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 52वें मैच में राजस्थान रायल्स का सामना पंजाब किंग्स के साथ हुआ। इस मैच में पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टास जीत लिया और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पंजाब की टीम ने पहली पारी में बेयरस्टो की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 189 रन बनाए और राजस्थान को मैच जीतने के लिए 190 रन का टारगेट दिया। राजस्थान ने 19.4 ओवर में 4 विकेट पर 190 रन बना लिए और मैच में छह विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ राजस्थान के 14 अंक हो गए और ये टीम अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है। इस मैच में राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने 68 रन की पारी खेली और उन्हें प्लेयर आफ द मैच चुना गया।

जोस बटलर ने 30 रन की पारी खेली और रबादा ने उन्हें राजपक्षे के हाथों कैच आउट करवा दिया। कप्तान संजू सैमसन को 23 रन पर ऋषि धवन ने धवन के हाथों कैच करवा दिया। यशस्वी जयसवाल ने 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और उन्होंने 41 गेंदों पर 2 छक्के व 9 चौकों की मदद से 68 रन की पारी खेली।

मुंबई: ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2022 के 50वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रनों से पटखनी दी। इस धमाकेदार जीत के साथ दिल्ली की टीम प्वाइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर पहुंच गई है। डीसी की यह 10वें मैच में 5वीं जीत है। वहीं हार की हैट्रिक लगाने वाली हैदराबाद की टीम दिल्ली से नीचे इतने ही अंक के साथ मौजूद हैं। बता दें, दिल्ली ने डेविड वॉर्नर और रोवमैन पॉवेल के अर्ध शतक के दम पर हैदराबाद के सामने 208 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर के सामने हैदराबाद 20 ओवर में 186 ही रन बना सकी। वॉर्नर को नाबाद 92 रनों की पारी की वजह से मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। हैदरबाद तीन तो दिल्ली चार बदलाव के साथ मैदान पर उतरी थी। वॉर्नर आज शॉ की गैरमौजूदगी में मंदीप सिंह के साथ बल्लेबाजी करने उतरे। मंदीप को पहले ही ओवर में भुवी ने शून्य के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख