ताज़ा खबरें

मुंबई: राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 24 रन की शानदार जीत दर्ज की। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान ने 178 के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया और लखनऊ की टीम को 154 पर ही रोक दिया। राजस्थान की टीम जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है और प्लेऑफ के लिए अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है। वहीं लखनऊ को लगातार दूसरी हार की वजह से प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अभी और इंतजार करना होगा।

राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ आईपीएल 2022 के 63वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए हैं। इसके जवाब में लखनऊ सुपर जाएंट्स 20 ओवर में 8 विकेट पर 154 रन ही बना सकी। टीम को 24 रन से हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ के लिए डिकाक ने 7, कप्तान केएल राहुल ने 10 रन बनाए। बदोनी खाता नहीं खोल सके। दीपक हुड्डा 59 रन बनाकर आउट हुए। क्रुणाल पांड्या 25 रन बना पाए। स्टायनिश ने 27 रन की पारी खेली।

मुंबई: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 का 62वां मुकाबला आज रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। चेन्नई ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन बनाए। ऐसे में 134 रनों का लक्ष्य गुजरात ने 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। गुजरात ने 10वां मुकाबला 7 विकेट से जीता।

इस मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 133 रन का स्कोर बनाया। चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 53, एन जगदीशन ने नाबाद 39, मोईन अली ने 21 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 7 रन बनाए। गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने दो और राशिद खान, अल्जारी जोसेफ तथा आर साई किशोर ने एक-एक विकेट लिए।

134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को अच्छी शुरुआत ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने दिलाई। शुभमन गिल 18 रन बनाकर आउट हो गए। मैथ्यू वेड 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हार्दिक पांड्या 7 रन बनाकर चलते बने।

बैंकॉक: थॉमस कप के फाइनल मैच में भारत ने इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर इतिहास रच दिया है। भारत ने 14 बार यह टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को पराजित किया है। लक्ष्य सेन ने पहले और सात्विक चिराग की जोड़ी ने दूसरे मैच में भारत को जीत दिलाई। इसके बाद किदांबी श्रीकांत ने तीसरा मैच जीतकर भारतीय टीम को पहली बार थॉमस कप का चैंपियन बनाया। लक्ष्य सेन ने पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंडोनेशिया के एंतोनी सिनिसुका को 8-21, 21-17, 21-16 से मात दी। दूसरे मैच में सात्विक चिराग की जोड़ी ने भी 18-21, 23-21, 21-19 से जीत हासिल की। तीसरे मैच में श्रीकांत ने क्रिस्टी को 21-15, 23-21 से हराकर इतिहास रच दिया।

थॉमस कप के 73 साल के इतिहास में भारतीय टीम पहली बार चैंपियन बनी है। यह टूर्नामेंट 1949 से खेला जा रहा था, लेकिन अब तक इंडोनेशिया, चीन, डेनमार्क और मलेशिया जैसी टीमों का इस टूर्नामेंट में दबदबा रहा था, जिसे भारत ने खत्म किया है। भारत छठी टीम है, जिसने यह टूर्नामेंट जीता है। भारतीय टीम ने मलेशिया और डेनमार्क जैसी मजबूत टीमों को हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी।

नई दिल्ली: भारत और इंडोनेशिया के बीच थॉमस कप 2022 फाइनल का पहला मुकाबला मेंस सिंगल वर्ग में विश्व के नंबर नौ शटलर लक्ष्य सेन और विश्व के नंबर चार खिलाड़ी एंथनी सिनिसुका गिनटिंग के बीच खेला गया। पहले मुकाबले में लक्ष्य सेन ने गिनटिंग को हराकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई है।

गिनटिंग ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए पहला गेम 21-8 से जीत लिया, लेकिन दूसरे गेम में लक्ष्य ने भी जोरदार वापसी की और 21-17 से दूसरा गेम जीतकर 1-1 से बराबरी कर ली। तीसरे और निर्णायक गेम में दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। दोनों खिलाड़ी एक समय 12-12 की बराबरी पर थे। लेकिन इसके बाद लक्ष्य ने 4 अंकों की बढ़त बना ली और स्कोर को 18-14 तक पहुंचा दिया और फिर 21-17 से तीसरा और निर्णायक गेम जीतकर मुकाबले में भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। लक्ष्य ने एक घंटे और 5 मिनट में गिनटिंग को मात दी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख