मुंबई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया है। विराट कोहली ने सर्वाधिक 73 रन बनाए। गुजरात ने कप्तान हार्दिक पांड्या की नाबाद 62 रन की शानदार कप्तानी पारी से 20 ओवर में पांच विकेट पर 168 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, लेकिन बैंगलोर ने 18.4 ओवर में दो विकेट पर 170 रन बनाकर मैच जीत लिया। बैंगलोर की 14 मैचों में यह आठवीं जीत रही और वह 16 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है लेकिन उसका नेट रन रेट माइनस में होना उसके लिए अंत में नुकसानदायक हो सकता है। बैंगलोर की उम्मीदें अब दिल्ली के आखिरी मैच के परिणाम पर निर्भर करेंगी जिसका प्लस में रन रेट है। आरसीबी की जीत से पंजाब और हैदराबाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 168 रन बनाए हैं। इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 18.4 ओवर में 2 विकेट पर 170 रन बनाकर ये मैच 8 विकेट से जीता। बैंगलोर की ओर से विराट कोहली ने 54 गेंद में सर्वाधिक 73 रन बनाए। फाफ ने 38 गेंद में 44 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल ने 18 गेंद में 40 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
गुजरात के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक रन बनाए हैं। पांड्या ने 47 गेंद में 62 रन बनाए। शुभमन गिल 1, साहा 22 रन, वेड 16 रन और मिलर 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे।