ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: उत्तरी कोरिया और अमरीका के बीच चल रहे तनाव और भारतीय करंसी के कमज़ोर होने के साथ सोना का आयात करना भी मंहगा होगा। रुपए जितना गिरेगा, विदेशी निवेशकों की कमाई उतनी घटेगी, इस लिए वह ज्यादा बिकावली कर रहे हैं, जिसके कारण शुक्रवार को शेयर बाजार में इस साल की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई।

रुपए कमजोर होने की वजह यह है कि सरकार अर्थव्यस्था को बढ़ाने के लिए 50,000 करोड रुपए के पैकेज का ऐलान कर सकती है। इस पैकेज के साथ सरकार के खजाने पर बुरा प्रभाव पड़ेगा, जिसे लेकर निवेशरक के परेशानी झेलनी पड़ेगी।

वहीं अमरीकी फेडरल रजिरव की तरफ से डालर को मज़बूत बनाने की योजना के साथ भी रुपए पर प्रभाव हुआ है। डालर महंगा होने का मतलब है रुपए का कमज़ोर होना है। शुक्रवार को रुपए 64.7 रुपए प्रति डालर ते बंद हुआ, जब कि सोमवार को डालर की कीमत 64.13 रुपए थी।

नई दिल्ली: ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग में कुछ बैंक के कार्डो के इस्तेमाल पर बैन की खबर को आइआरसीटीसी ने गलत बताया है। कल शुक्रवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था

आइआरसीटीसी ने एसबीआई और आईसीआईसीआई सहित कुछ बैंकों के कार्ड को बैन कर दिया है। इस बीच आज आइआरसीटीसी ने ट्वीट कर इन खबरों को गलत बताया है। आइआरसीटीसी ने बयान जारी कर कहा कि सोशल मीडिया पर कल खबरें चलायी गयी कि कुछ बैंकों के डेबिट कार्ड नहीं स्वीकार नहीं किये जायेंगे। इस तरह की खबर पूरी तरह से गलत है और किसी कार्ड पर रोक नहीं लगायी गयी है।

दरअसल, कल जो खबरें आयी थी। उसमें यह बताया गया था कि आइआरसीटीसी और बैंकों के बीच सुविधा शुल्क के बंटवारे को लेकर विवाद बढ़ गया है। इसे देखते हुए आइआरसीटीसी ने कुछ बैंकों के कार्ड पर बैन लगाने का फैसला लिया है।

गौरतलब है कि आइआरसीटीसी ने इस साल की शुरुआत में बैंकों से सुविधा शुल्क की राशि को बराबर-बराबर बांटने के लिए कहा था।

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने एमआईजी (मध्यम आय वर्ग) क्लास को तोहफा देते हुए होम लोन पर ब्याज सब्सिडी 15 माह के लिए बढ़ा दी है। 2.60 लाख रुपये तक की सब्सिडी अब मार्च, 2019 तक मिलेगी। सरकार ने कहा है कि केन्द्र सरकार ने अफोर्डेबल हाउसेज की लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए रियल एस्टेट की चिंताओं पर गौर करेगी।

केन्द्र सरकार ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत होम लोन पर लगभग 2.60 लाख रुपये की ब्याज सब्सिडी का फायदा मध्यम आय वर्ग (एमआईजी) से संबंधित लाभार्थियों को इस साल दिसम्बर के बाद अतिरिक्त 15 महीनों तक मिलेगा।

केंद्र सरकार के सचिव (आवास एवं शहरी मामले) दुर्गा शंकर मिश्रा ने शुक्रवार को मुम्बई में एनएआरईडीसीओ द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत ब्याज सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए एमआईजी लाभार्थियों को कुछ और समय देने का निर्णय लिया है।

नई दिल्ली: अगर आप भी ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए अपने बैंक का डेबिट कार्ड यूज करते हैं तो यह खबर महत्वपूर्ण है। दरअसल आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट पर स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई समेत कुल 6 बैंकों के डेबिट कार्ड बैन कर दिए हैं। इसके बाद अब इन बैंकों के ग्राहक ऑनलाइन टिकट बुकिंग नहीं कर पाएंगे।

बैंकों के अनुसार आईसीटीसी ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि उनका आईआरसीटीसी के साथ सुविधा शुल्क साझेदारी को लेकर मतभेद चल रहा है। दोनों के इस मतभेद का खामियाजा अब ग्राहकों को उठाना होगा।

खबरों के अनुसार आईआरसीटीसी चाहता है कि पूरा सुविधा शुल्क उसे ही मिले. इस कदम के बाद अब अगर किसी को ऑनलाइन टिकट बुक करना है, तो उसे दूसरे बैंकों मसलन, एचडीएफसी, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से ऐसा कर सकते हैं।

बता दें, साल की शुरुआत में ही आईआरसीटीसी ने बैंकों से कहा था कि वह वेबसाइट के माध्यम से होने वाले ट्रांजेक्शन से मिलने वाले सुविधा शुल्क को आधा उसके साथ बांटे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख