नई दिल्ली: मोदी सरकार कर्ज़ में डूबे बैंक को आर्थिक मदद देने के लिए नई पहल करने जा रही है। शुक्रवार को सभी बैंकों की बुलाई गई बैठक में अरुण जेटली ने कहा, 'भारत कर्ज़ में डूबे सभी बैंकों को आर्थिक मदद देने के लिए उचित साधन जुटाने जैसे उपाय पर विचार कर रहा है।
जेटली ने कहा, 'बुरी तरह से कर्ज़ में डूबे बैंकों की पूंजी अर्थव्यवस्था के लिहाज़ से चिंता का विषय है। बैड लोन (नॉन प्रॉफिट) ने बैंक देने वाले सभी बैंकों को आर्थिक रुप से तोड़ कर रख दिया है। जिससे वो नए सिरे से कर्ज़ नहीं दे पा रहे हैं।
इससे पहले गुरुवार को भी वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था, 'विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला महादेश एशिया का आर्थिक विकास जून में आई तिमाही रिपोर्ट के मुताबिक पिछले तीन सालों में सबसे कम 5.7 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
इसलिए केंद्र सरकार इसमें तेज़ी लाने के उपायों पर विचार कर रही है।