ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: विश्व स्वर्ण परिषद (डब्लूयूजीसी) के प्रबंध निदेशक सोमासुंदराम पी.आर. ने बताया कि इस दिवाली के मौके पर जीएसटी, नोटबंदी और धनशोधन रोधी (एएमएल) कानून के प्रभाव की वजह से सोने की चमक फीकी रहेगी।

सोमासुंदरम ने एक इंटरव्यू में कहा, 'इस बार दिवाली की अपनी चुनौतियां हैं, लेकिन मैं अब भी आशावादी हूं, क्योंकि सब कुछ ठीक हो चुका है। यह एएमएल का हिस्सा है, जो शायद इस समय लोगों को परेशान कर रहा है। इसके कारण धनतेरस पर खरीदारी से ज्यादा शादी की खरीदारी अधिक प्रभावित होगी।'

उन्होंने कहा, 'मुझे अभी भी लगता है कि प्रशासन को ढेर सारी समस्याएं होंगी, लेकिन उपभोक्ता को उतनी नहीं होगी। संगठित क्षेत्र में अच्छी तेजी है। हालांकि, नोटबंदी और एएमएल निश्चित रूप से प्रभावित कर रहे हैं। सोमासुंदरम ने कहा, 'पहली छमाही (जनवरी-जून) में आयात 532 टन था, जबकि मांग अभी भी 298 टन थी।

नई दिल्ली: रेलवे की नई स्टॉल नीति के तहत रेलवे स्टेशनों पर किताबों की दुकानों में भारतीय संस्कृति और नैतिकता पर आधारित पुस्तकें रखना अनिवार्य कर दिया गया है। यह फैसला सभी रेलवे जोन में लागू होगा।

पांच सितंबर को जारी व्यावसायिक परिपत्र के अनुसार, रेलवे बोर्ड ने सभी महाप्रबंधकों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि नई बहुउद्देश्यीय स्टॉल नीति के तहत भारतीय संस्कृति और नैतिकता पर आधारित किताबें दुकानों पर उपलब्ध हों।

परिपत्र के अनुसार, जोनल रेलवे यह सुनिश्चित करे कि सभी बहुउद्देश्यीय स्टॉल भारतीय परंपराओं, संस्कृति, मूल्यों, नैतिकता और इतिहास से जुड़ी पुस्तकें जरूर रखें। उसमें कहा गया है कि बहुद्देशीय स्टॉल के तहत सभी किताब की दुकानें, दवाई की दुकानें सहित अन्य सभी स्टॉल आते हैं।

भोपाल: कच्चे तेल के दामों में कमी आ रही है, वहीं हमारे देश में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में इजाफा हो रहा है। इससे आम आदमी की जेब हल्की हो रही है, मगर सरकार का खजाना भर रहा है। बीते वित्तीय वर्ष में कई बार अप्रत्यक्ष करों में की गई बढ़ोतरी से सरकार के खजाने में बीते वित्तीय वर्ष में 2.67 लाख करोड़ रुपये की रकम आई है।

यह अपने आप में रिकॉर्ड है। राजस्व विभाग के अधीन आने वाले डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिस्टम एंड डाटा मैनेजमेंट (डीजीएसडीएम) द्वारा मध्य प्रदेश के नीमच जिले के सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ को उपलब्ध कराए गए।

आंकड़ों से पता चलता है कि पेट्रोलियम उत्पादों पर अधिरोपित किए गए अप्रत्यक्ष करों (केंद्रीय उत्पाद और आयात व सीमा शुल्क) से सरकार को भारी आमदनी हुई है। गौड़ ने सूचना के अधिकार के तहत विभाग से पूछा था कि वर्ष 2012-13 से 2016-17 तक पेट्रोलियम उत्पादों पर लगने वाले केंद्रीय शुल्क से कुल कितने राजस्व (आय) की प्राप्ति सरकार को हुई है। इस पर विभाग ने जो जवाब दिया है।

बिलासपुर: पेंट्री कार व स्टॉल संचालक अब यात्रियों को परोसे जाने वाले खानपान में बदमाशी नहीं कर सकेंगे। उन पर शिकंजा कसने रेलवे बोर्ड ने फरमान जारी किया है। इसके तहत खाना व नाश्ते के पैकेटों में सप्लायर का नाम, पैकिंग की तारीख, वजन व वेज- नानवेज का उल्लेख करना पड़ेगा।

चेयरमैन अश्विनी लोहानी के इस आदेश का हवाला देते हुए एडिशनल मेंबर ट्रैफिक एंड कैटरिंग संजीव गर्ग ने सभी जोन के जनरल मैनेजर को निर्देश करते हुए इस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए कहा है ताकि रेलवे में खानपान की क्वालिटी पर सुधार आ सके।

हाल ही में कैग की रिपोर्ट में खानपान के घटिया होने की जानकारी मिली थी। इसके अलावा ऐसा कोई दिन नहीं जब ट्रेन में पेंट्रीकार व स्टेशन में स्टॉल की शिकायत नहीं होती है। यह अकेले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की स्थिति नहीं है बल्कि भारतीय रेलवे जोन के हर स्टेशनों का यही हाल है।

पैकेट बंद नाश्ता व खाने में पैकिंग की तारीख से लेकर कई प्रमुख जानकारियां जो यात्रियों के लिए जरूरी है। उसका अभाव रहता था। इसे लेकर रेलवे बोर्ड स्तर पर मंथन हुआ। साथ ही इस व्यवस्था को बेहतर करने पैकेट पर चार बिंदुओं पर जानकारी अंकित करने का निर्णय लिया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख