नई दिल्ली: अगर आप भी ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए अपने बैंक का डेबिट कार्ड यूज करते हैं तो यह खबर महत्वपूर्ण है। दरअसल आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट पर स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई समेत कुल 6 बैंकों के डेबिट कार्ड बैन कर दिए हैं। इसके बाद अब इन बैंकों के ग्राहक ऑनलाइन टिकट बुकिंग नहीं कर पाएंगे।
बैंकों के अनुसार आईसीटीसी ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि उनका आईआरसीटीसी के साथ सुविधा शुल्क साझेदारी को लेकर मतभेद चल रहा है। दोनों के इस मतभेद का खामियाजा अब ग्राहकों को उठाना होगा।
खबरों के अनुसार आईआरसीटीसी चाहता है कि पूरा सुविधा शुल्क उसे ही मिले. इस कदम के बाद अब अगर किसी को ऑनलाइन टिकट बुक करना है, तो उसे दूसरे बैंकों मसलन, एचडीएफसी, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से ऐसा कर सकते हैं।
बता दें, साल की शुरुआत में ही आईआरसीटीसी ने बैंकों से कहा था कि वह वेबसाइट के माध्यम से होने वाले ट्रांजेक्शन से मिलने वाले सुविधा शुल्क को आधा उसके साथ बांटे।
इसके बाद यह माना जा रहा था कि दोनों आपस में मिलकर इस मुद्दे को सुलझा लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।