ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: गूगल प्ले स्टोर पर मोबाइल फाइनेंशियल सर्विसेस प्लेटफार्म पेटीएम ऐप का डाउनलोड 10 करोड़ के पार पहुंच गया है। पेटीएम ने आज यहां जारी बयान में कहा कि प्ले स्टोर पर जारी महीने के दूसरे हफ्ते में 10 करोड़ डाउनलोड के आंकड़े को पार कर लिया है। इससे पेटीएम 10 करोड़ डाउनलोड की संख्या से आगे निकलने वाला देश का पहला पेमेंट ऐप बन गया है।

पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक एबॉट ने कहा कि 10 करोड़ डाउनलोड को लेकर उनकी कंपनी काफी उत्साहित है। इस आंकड़े तक पहुंचना पेटीएम टीम के प्रयासों का नतीजा है। यह उपलब्धि भारत को डिजिटल-फस्र्ट इकोनॉमी बनाने के पेटीएम के लक्ष्य को पाने में मजबूती देगी। उन्होंने कहा कि कंपनी बैंकिंग, लोन, बीमा और पेमेंट की सुविधा भी दे रही हैं।

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की पांच सहयोगी बैंक और भारतीय महिला बैंक के पुराने चेक 31 दिसंबर तक ही वैध रहेंगे। इसके बाद 1 जवनरी से उनके चेक अमान्य हो जाएंगे। एसबीआई के सहयोगी बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद और स्टेट बैंक ऑफ ट्रावनकोर शामिल है।

इनका विलय इसी साल अप्रैल में भारतीय स्टेट बैंक में कर दिया गया था। इनके अलावा भारतीय महिला बैंक का भी एसबीआई में विलय कर दिया गया था। 1 अप्रैल 2017 को विलय के बाद एसबीआई ने पुराने चेकबुक को 30 सितंबर तक ही वैध करार दिया था लेकिन रिजर्व बैंक ने इस मियाद को बढ़ाकर 31 दिसंबर,2017 कर दिया था।

इससे पहले एसबीआई करीब 1300 बैंक शाखाओं का आईएफएससी कोड भी बदल चुका है। एसबीआई से नया चेकबुक हासिल करने के लिए ग्राहकों को बैंक शाखाओं में जाकर या एटीएम में जाकर या मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए अनुरोध करना होगा।

नई दिल्ली: देश में जीएसटी लागू करने वाली मोदी सरकार ने लिए अब अपना ही फैसला चिंता का सबब बनता जा रहा है। दरअसल, सरकार को जीएसटी के जरिए होने वाली कमाई में लगातार गिरावट हो रही है। हालात ये है कि साल 2017-18 में राजकोषीय घाटा तय टारगेट को भी पार करता नजर आ रहा है। इसे देखते हुए सरकार चालू वित्त वर्ष 2017-18 में 50 हजार करोड़ रुपये उधार लेगी।

यह अतिरिक्त उधार जनवरी से मार्च के बीच लिया जाएगा। सरकार के लिए ये चिंता की बात बन चुकी है कि कहीं देश का राजकोषीय घाटा और न बढ़ जाए। बुधवार को सरकार की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जनवरी से मार्च के बीच गवर्नमेंट सिक्यॉरिटीज से 50 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त उधार लिया जाएगा।

वित्त मंत्रालय ने बताया कि अगले वित्त वर्ष के उधारों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। बजट 2017-18 के मुताबिक ही होगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रिजर्व बैंक के साथ उधार कार्यक्रम रिव्यू करने के बाद यह तय किया गया है कि सरकार वित्त वर्ष 2017-18 में अतिरिक्त उधार लेगी जो डेटेड गवर्नमेंट सिक्यॉरिटीज से लिया जाएगा।

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो रोजाना एक हजार उड़ानों का मुकाम हासिल कर ऐसा करने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है। साथ ही एक और ए320 निओ विमान हासिल करने के साथ ही उसके बेड़े में 150 विमानों वाली भी वह देश की पहली एयरलाइन बन गई है। इंडिगो ने आज बताया कि उसने ये दोनों मुकाम शनिवार को हासिल किए।

शनिवार को रात 11 बजकर 15 मिनट पर उसकी 1000वीं उड़ान रवाना हुई। उसने बताया कि शनिवार को ही उसे 31वाँ ए320 निओ विमान भी प्राप्त हुआ। इसके साथ ही उसके बेड़े में विमानों की कुल संख्या बढ़कर 150 पर पहुँच गई।

कंपनी ने बताया कि 22 दिसंबर से विजयवाड़ा के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गयी है। यह उसके नेटवर्क में 50वाँ गंतव्य होगा। विजयवाड़ा के लिए और वहाँ से उड़ानों का परिचालन 02 मार्च से शुरू होगा। विजयवाड़ा के लिए वह चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद से एटीआर-600 विमानों का इस्तेमाल करेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख