नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो रोजाना एक हजार उड़ानों का मुकाम हासिल कर ऐसा करने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है। साथ ही एक और ए320 निओ विमान हासिल करने के साथ ही उसके बेड़े में 150 विमानों वाली भी वह देश की पहली एयरलाइन बन गई है। इंडिगो ने आज बताया कि उसने ये दोनों मुकाम शनिवार को हासिल किए।
शनिवार को रात 11 बजकर 15 मिनट पर उसकी 1000वीं उड़ान रवाना हुई। उसने बताया कि शनिवार को ही उसे 31वाँ ए320 निओ विमान भी प्राप्त हुआ। इसके साथ ही उसके बेड़े में विमानों की कुल संख्या बढ़कर 150 पर पहुँच गई।
कंपनी ने बताया कि 22 दिसंबर से विजयवाड़ा के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गयी है। यह उसके नेटवर्क में 50वाँ गंतव्य होगा। विजयवाड़ा के लिए और वहाँ से उड़ानों का परिचालन 02 मार्च से शुरू होगा। विजयवाड़ा के लिए वह चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद से एटीआर-600 विमानों का इस्तेमाल करेगी।
उसने 21 दिसंबर को एटीआर-600 विमानों का पहला परिचालन हैदराबाद-मेंगलुरु मार्ग पर शुरू किया है।