ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) और इसकी सहयोगी रिलायंस इन्फ्राटेल और रिलायंस टेलिकॉम के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया पर बुधवार को सशर्त रोक लगा दी। इसके साथ ही इन कंपनियों को अपनी संपत्तियों को रिलायंस जियो को बेचने की अनुमति दी गई है। एनसीएलटी ने आरकॉम व इसकी सहयोगी कंपनियों से एरिक्सन इंडिया को 550 करोड़ रुपये का भुगतान 120 दिन में करने को कहा है। ऐसा नहीं होने पर कंपनी के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया का निर्देश दिया जाएगा। यह 120 दिन की अवधि एक जून से शुरू होगी।

एनसीएलएटी के इस कदम को कर्ज के बोझ से दबी, अनिल अंबानी की अगुवाई वाली आरकॉम के लिए बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है। कंपनी अपनी संपत्तियां रिलायंस जियो को बेचकर 25,000 करोड़ रुपये हासिल करने की उम्मीद कर रही है। एनसीएलएटी के चेयरमैन की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय पीठ ने आरकॉम के चेयरमैन/प्रबंध निदेशक को इस राशि के भुगतान के बारे में हलफनामा देने को कहा है। एरिक्सन इंडिया को भी यह पेशकश स्वीकार करने का एक हलफनामा देना होगा।

नई दिल्ली: बैंक कर्मचारियों की वेतन वृद्धि को लेकर हड़ताल के कारण देशभर में बैंक सेवाएं दूसरे दिन गुरुवार को भी ठप रही। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंकिंग यूनियन ( यूएफबीयू) के आह्वान पर करीब 10 लाख बैंक कर्मचारी भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के वेतन में केवल 2 प्रतिशत वृद्धि के प्रस्ताव के विरोध में दो दिन की हड़ताल पर रहे। यूएफबीयू में बैंक क्षेत्र के सभी 9 यूनियन शामिल हैं। शुक्रवार से बैंकों में कामकाज सामान्य होने की उम्मीद ​है।

यूएफबीयू ने दावा किया कि हड़ताल पूरी तरह सफल रही। सभी बैंक और उसकी सभी शाखाओं में कर्मचारियों ने हड़ताल में हिस्सा लिया। यूएफबीयू की तरफ से मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद, अहमदाबाद, जयपुर, पटना, नागपुर, जम्मू, गुवाहाटी, जमशेदपुर, लखनऊ, आगरा, अंबाला और तिरूवनंतपुरम से आई खबरों के अनुसार सभी बैंकों एवं शाखाओं के कर्मचारियों ने उत्साह के साथ हड़ताल में हिस्सा लिया और रैलियां निकाली। देशभर से मिली खबरों के मुताबिक अधिकांश एटीएम खाली रहे।

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइन एयर इंडिया को खस्ता हालत सुधारने के लिए भारत सरकार ने विनिवेश का फैसला किया था। सरकार की यह कोशिश असफल साबित होती नजर आ रही है। क्योंकि अभी तक किसी भी प्राइवेट कंपनी ने सरकार की हिस्सेदारी लेने के लिए बोली नहीं लगाई है। सरकार ने एयर इंडिया के लिए बोली लगाने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 31 मई तक किया था लेकिन अभी तक सरकार को एयरइंडिया में निवेश करने के लिए किसी का भी ऑफर नहीं मिला है। ऐसे में सरकार ने फैसला किया है कि वह अब बोली की तारीख को आगे नहीं बढ़ाएगी।

सोमवार को एविएशन सेक्रेटरी आरएन चौबे ने कहा कि, एयर इंडिया को अभी तक कोई खरीददार नहीं मिला है, लेकिन अभी एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट (ईओआई) जमा करने की डेडलाइन को आगे बढ़ाने के बारे में कोई विचार नहीं किया गया है। आपको बता दें कि, एअर इंडिया की हिस्सेदारी खरीदने में इंडिगो एअरलाइन ने दिलचस्पी दिखायी थी, लेकिन बाद में उसने भी अपने पीछे खींच लिए थे।

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों में आज लगातार दूसरे दिन नाम मात्र की गिरावट आई है. पेट्रोल 7 पैसे और डीज़ल 5 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। दिल्ली में आज पेट्रोल 78.35 और डीज़ल 69.25 रु प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल आज भी 86 के पार है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले चार दिनों से कच्चे तेल के दाम कम होते जा रहे हैं। बता दें कि पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने बुधवार को कहा कि तेल की कीमतों का निर्धारण तेल कंपनियां करती हैं और उसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं होती है।

पेट्रोलियम मंत्री ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में एक पैसे की कमी को लेकर विपक्ष के ताने पर सफाई देते हुए यह स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा, "पिछले कुछ साल से पेट्रोल की कीमत बाजार द्वारा तय होती है और दैनिक कीमतों का निर्धारण पिछले साल से हो रहा है। सरकार कीमतों का निर्धारण नहीं करती है। केरल में शुक्रवार से पेट्रोल और डीजल के दाम में एक रुपये की कटौती हो जाएगी। इस कदम के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने वाला केरल देश का पहला राज्य बन गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख