ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति ने बढ़ती महंगाई विशेषकर ईंधनों की कीमतों में तेजी के मद्देनजर साढ़े चार साल बाद नीतिगत ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। मुख्य नीतिगत रेपो रेट छह प्रतिशत से बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दी गयी है। इससे बैंक ऋण महंगा कर सकते हैं। इससे आम उपभोक्ताओं के लिए आवास और वाहन ऋण की ईएमआई के साथ उद्योगों के लिए भी पूंजी महंगी हो सकती है।

आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने समिति की बैठक के बाद बताया कि रेपो दर के अनुरूप रिवर्स रेपो दर भी 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर छह प्रतिशत और मार्जिनल स्टैंडिंग फसिलिटी दर तथा बैंक दर बढ़ाकर 6.50 प्रतिशत कर दिये गये हैं। हालांकि, समिति ने अपना रुख निरपेक्ष बनाये रखने की घोषणा की है। छह सदस्यीय समिति ने नीतिगत दरों में बढ़ोतरी का फैसला सर्वसम्मति से किया। इससे पहले आखिरी बार जनवरी 2014 में रेपो दर बढ़ाई गयी थी जब इसे 7.75 प्रतिशत से आठ प्रतिशत किया गया था।

नई दिल्ली: बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के फूडपार्क को ग्रेटर नोएडा में बनने को रद्द किए जाने की बात पर यूपी के सीएम योगी ने सिरे से खारिज कर दिया है। बालकृष्ण के बयान के बाद योगी आदित्यनाथ ने खुद इस मसले को लेकर बाबा रामदेव से फोन पर बात की। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बातचीत कर आश्वासन दिया है कि फूड पार्क यूपी से बाहर नहीं जाएगा और इस मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। इसी बीच खबर मिली है कि अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय के मुताबिक, यमुना एक्सप्रेस-वे में पतंजलि आयुर्वेद को आवंटित की गई जमीन रद्द नहीं की गई है।

गौरतलब है कि जमीन रद्द होने की बात से इनकार तब किया गया है जब आचार्य बालकृष्ण ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी। बता दें कि आचार्य बालकृष्ण ने कहा था कि कि राज्य सरकार के 'निराशाजनक रवैये' की वजह से उन्हें इस प्लांट को बाहर ले जाने का फैसला लेना पड़ा है। बालकृष्ण ने कहा, 'पतंजलि उत्तर प्रदेश सरकार के निराशाजनक रवैये की वजह से प्रस्तावित फूड पार्क को राज्य से बाहर ले जाएगी।'

नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने अपने प्रस्तावित फूड और हर्बल पार्क को ग्रेटर नोएडा से शिफ्ट करने का फैसला किया है। यह फैसला उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आवंटन रद्द किए जाने के बाद लिया गया है। पतंजलि आयुर्वेद के को-फाउंडर और एमडी आचार्य बालकृष्ण ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।

बालकृष्ण ने ट्वीट करके कहा है, 'आज ग्रेटर नोएडा में केन्द्रीय सरकार से स्वीकृत मेगा फूड पार्क को निरस्त करने की सूचना मिली श्रीराम व कृष्ण की पवित्र भूमि के किसानों के जीवन में समृद्धि लाने का संकल्प प्रांतीय सरकार की उदासीनता के चलते अधूरा ही रह गया पतंजलि ने प्रोजेक्ट को अन्यत्र शिफ्ट करने का निर्णय लिया। बता दें, साल 2016 में यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ग्रेटर नोएडा में पतंजलि फूड पार्क को जमीन देने की घोषणा की थी।

रियाद: सऊदी अरब ने घातक निपाह वायरस के प्रकोप के मद्देनजर केरल के फ्रोजेन और संसाधित फलों-सब्जियों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। 'गल्फ न्यूज' की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, निपाह वायरस स्वयं एंसेफेलाइटिस (मस्तिष्क की खतरनाक सूजन) का कारण बन सकता है और इसके सामान्य लक्षण बुखार, खांसी, सिरदर्द, सांस की तकलीफ और भ्रम जैसे लक्षणों से अलग नहीं होते हैं।

29 मई को सऊदी अरब अमीरात (यूएई) ने केरल से आयात होने वाली वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाया था। संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों ने कहा था कि केरल से आयात किए जाने वाले 100 टन फल और सब्जियों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया है। यूएई की स्वास्थ्य प्रदाता कंपनी वीपीएस हेल्थकेयर ने केरल सरकार को निपाह से लड़ने के लिए विमान से चिकित्सीय सामग्री भेजी है। अब तक केरल में निपाह से 16 लोगों की मौत हो चुकी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख