नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइन एयर इंडिया को खस्ता हालत सुधारने के लिए भारत सरकार ने विनिवेश का फैसला किया था। सरकार की यह कोशिश असफल साबित होती नजर आ रही है। क्योंकि अभी तक किसी भी प्राइवेट कंपनी ने सरकार की हिस्सेदारी लेने के लिए बोली नहीं लगाई है। सरकार ने एयर इंडिया के लिए बोली लगाने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 31 मई तक किया था लेकिन अभी तक सरकार को एयरइंडिया में निवेश करने के लिए किसी का भी ऑफर नहीं मिला है। ऐसे में सरकार ने फैसला किया है कि वह अब बोली की तारीख को आगे नहीं बढ़ाएगी।
सोमवार को एविएशन सेक्रेटरी आरएन चौबे ने कहा कि, एयर इंडिया को अभी तक कोई खरीददार नहीं मिला है, लेकिन अभी एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट (ईओआई) जमा करने की डेडलाइन को आगे बढ़ाने के बारे में कोई विचार नहीं किया गया है। आपको बता दें कि, एअर इंडिया की हिस्सेदारी खरीदने में इंडिगो एअरलाइन ने दिलचस्पी दिखायी थी, लेकिन बाद में उसने भी अपने पीछे खींच लिए थे।